facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

KFin Technologies ने सेबी के साथ RTA नियम उल्लंघन का मामला सुलझाया, ₹87.7 लाख का भुगतान किया  

सेबी ने पाया कि केफिन टेक्नोलॉजीज शेयरों के डिमैट्रियलाइजेशन अनुरोध को प्रोसेस करते समय उचित सावधानी बरतने में विफल रही

Last Updated- August 26, 2025 | 6:17 PM IST
SEBI

केफिन टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को नियामकीय मानदंडों के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले को सुलझाने के लिए बाजार नियामक सेबी को 87.7 लाख रुपये का भुगतान किया। केफिन टेक्नोलॉजीज ने अगस्त, 2024 में सेबी को एक अर्जी दी थी और इस न्यायिक कार्यवाही का निपटारा करने का अनुरोध किया गया था।

शर्तें तोड़ी तो फिर होगी कार्रवाई

समझौते के आदेश के मुताबिक, सेबी इन उल्लंघनों के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा। हालांकि, सेबी ने यह अधिकार अपने पास रखा है कि अगर कोई गलत जानकारी सामने आती है या कंपनी समझौते की शर्तों को तोड़ती है, तो वह फिर से कार्रवाई कर सकता है।

सेबी के एक अधिकारी, जय सेबेस्टियन ने समझौते के आदेश में कहा, “आवेदन करने वाली कंपनी (केफिन टेक्नोलॉजीज) के खिलाफ आठ जुलाई, 2024 को शुरू की गई कार्यवाही अब समाप्त कर दी गई है।”

Also Read: Vodafone Idea की सब्सिडियरी कंपनी जुटाएगी ₹5,000 करोड़, जारी करेगी शॉर्ट टर्म बॉन्ड

RTA नियमों का किया था उल्लंघन

यह आदेश उस समय आया जब सेबी ने 1 फरवरी से 30 नवंबर 2023 की अवधि के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज की जांच की थी। इसके बाद, जांच के निष्कर्षों को बाजार नियामक द्वारा आवेदक को सूचित किया गया।

सेबी ने पाया कि केफिन टेक्नोलॉजीज शेयरों के डिमैट्रियलाइजेशन अनुरोध को प्रोसेस करते समय उचित सावधानी बरतने में विफल रही है। इसलिए, यह आरोप लगाया गया कि आवेदक ने RTA (रजिस्ट्रार टू एन इश्यू एंड शेयर ट्रांसफर एजेंट्स) नियमों का उल्लंघन किया।

KFin ने ₹87.75 लाख का भुगतान किया

नियामक ने यह भी पाया कि केफिन ने पैन डिटेल (17.98 लाख फोलियो) या बैंक अकाउंट डिटेल (17.75 लाख फोलियो) न रखने वाले फोलियो को अधिक सावधानी के लिए चिह्नित करने में विफल रहा। इसलिए, आवेदक ने सेबी के मानदंडों का उल्लंघन किया था।

इसके बाद, नियामक ने 8 जुलाई 2024 को आवेदक को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया। आवेदन के बाद, केफिन टेक्नोलॉजीज ने संशोधित निपटान शर्तें दायर कीं, 87.75 लाख रुपये का भुगतान किया और मामले का निपटारा किया।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - August 26, 2025 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट