Motilal Oswal Top- 5 Stocks Pick: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (8 अक्टूबर) को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। साथ ही रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले बाजार में स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन बना हुआ है। इस उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने फंडामेंटल पिक में 5 दमदार शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में Ultratech Cement, Lemon Tree Hotels, BEL, Bharti Airtel, HDFC Bank शामिल हैं। इनमें निवेशकों को अगले एक साल के दौरान करीब 25 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹15,200
CMP: ₹12,179
अनुमानित रिटर्न: 25%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹200
CMP: ₹167
अनुमानित रिटर्न: 20%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹490
CMP: ₹410
अनुमानित रिटर्न: 19%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2285
CMP: ₹1929
अनुमानित रिटर्न: 18%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1150
CMP: ₹982
अनुमानित रिटर्न: 17%
(नोट: CMP 7 अक्टूबर 2025 का बंद भाव)
Also Read | Tata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीति
एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। साथ ही रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले आईटीसी में खरीदारी का भी बाजार की चाल पर पॉजिटिव असर पड़ा है। बाद में बिकवाली के दबाव से शेयर सारी बढ़त गवांकर लाल निशान में चल गया। बाजार में उतार-चढ़ाव रहा।
इससे पहले, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 81,899.51 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मामूली गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर खुला।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)