facebookmetapixel
अ​​ग्निशमन उपायों पर गंभीर नहीं अस्पताल, मरीजों की मौत से उजागर हो रही खामियांमध्य प्रदेश-राजस्थान में दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत, भारत में बढ़ रही घटिया दवाओं की बिक्रीबालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई परEditorial: बहुपक्षीयता संकट में- अमेरिका और चीन के प्रभाव से वैश्विक व्यवस्था कमजोरDiwali Stock Picks: 1 साल में 25% तक रिटर्न दे सकते हैं ये शेयर

Tata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीति

Tata Motors: डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर में गिरावट, चार्ट के जरिए जानिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

Last Updated- October 08, 2025 | 3:04 PM IST
Tata Motors

अगस्त में Tata Motors के बोर्ड ने फैसला किया था कि कंपनी का Commercial Vehicles (CV) बिजनेस अलग कर Tata Motors Commercial Vehicles (TMLCV) नाम की नई कंपनी बनाई जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने Passenger Vehicles (PV) बिजनेस को Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) के साथ मिलाने की मंजूरी दी थी।

इसके बाद, Tata Motors ने 1 अक्टूबर को घोषणा की कि 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास Tata Motors के शेयर होंगे, उन्हें Tata Motors Commercial Vehicles के शेयर 1:1 के अनुपात में (यानी एक शेयर के बदले एक शेयर) दिए जाएंगे।

शेयर में फिर आई गिरावट

हालांकि, इस घोषणा के बाद शेयर में तेजी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। अक्टूबर की शुरुआत में ₹740 तक पहुंचने के बाद, Tata Motors का शेयर अगले चार ट्रेडिंग सेशन्स में करीब 7.5% गिरकर ₹688 तक आ गया। वर्तमान में शेयर अपने 200-Day Moving Average (200-DMA) के पास ट्रेड कर रहा है, जो एक महत्वपूर्ण तकनीकी स्तर है।

अब जब डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट में सिर्फ तीन ट्रेडिंग सेशन बचे हैं, निवेशकों के बीच यह सवाल है। शेयर किस दिशा में जाएगा?

तकनीकी चार्ट क्या कहता है?

मौजूदा भाव: ₹688

संभावित टारगेट: ₹821 (ऊपर) / ₹600 (नीचे)

सपोर्ट स्तर: ₹667 और ₹620

रेजिस्टेंस: ₹740

तकनीकी तौर पर देखा जाए तो Tata Motors का शेयर पिछले 6 महीनों से ₹600–₹740 के बीच घूम रहा है। अप्रैल 2025 में यह एक बार ₹536 तक गिरा था। चार्ट के मुताबिक, शेयर फिलहाल एक संतुलन (consolidation) के दौर में है। अगर यह ₹667 के ऊपर बना रहता है, तो इसमें थोड़ी तेजी की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन अगर यह स्तर टूटता है, तो शेयर ₹620–₹600 के स्तर तक जा सकता है। वहीं, अगर Tata Motors ₹740 के ऊपर मजबूती से ट्रेड करता है, तो शेयर ₹821 तक पहुंच सकता है, जो इसका 100-Week Moving Average (WMA) है।

First Published - October 8, 2025 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट