facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक में BUY का मौका! Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज, 25% तक मिल सकता है रिटर्न

Stock To Buy: मोतीलाल ओसवाल के स्टॉक पर कवरेज शुरू की है। साथ ही मजबूत ग्रोथ आउटलुक और मजबूत आर्डर बुक के दम पर शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। 

Last Updated- July 22, 2025 | 2:41 PM IST
Northern Arc Capital Stock

Stock To Buy: वॉटर ट्रीटमेंट सोल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी वा टेक वबाग (VA Tech Wabag) के शेयर मंगलवार (22 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के चलते आई है। ब्रोकरेज ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक और मजबूत आर्डर बुक को देखते हुए शेयर में खरीदारी की सलाह दी है।

VA Tech Wabag: टारगेट प्राइस ₹1,900| रेटिंग|

मोतीलाल ओसवाल ने वा टेक वबाग (VA Tech Wabag) पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वा टेक वबाग के शेयर सोमवार को 1518 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह, शेयर में 25 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

वा टेक वबाग के शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में शेयर करीब 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में स्टॉक ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। छह महीने में स्टॉक में 13 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। एक साल में इसने 27% का रिटर्न दिया है। जबकि दो साल में शेयर में 208%, तीन साल में 520% और पांच साल में 1165% की तेजी आई है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,943 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 1,109 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,854.34 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Cement Stock: Q1 में 49% मुनाफा बढ़ा, 2 ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ की सलाह; 16% उछाल का जताया अनुमान

VA Tech Wabag Share: ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदने की सलाह?

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच वा टेक वबाग ने रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 4%, 18% और 28% की CAGR ग्रोथ दर्ज की है। वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2027-28 के बीच यह ग्रोथ क्रमशः 17%, 22% और 23% रहने का अनुमान है।

ब्रोकरेज ने कहा कि वा टेक वबाग के पास फिलहाल लगभग 13,700 करोड़ की ऑर्डर बुक है। यह वित्त वर्ष 2024-25 के रेवेन्यू का 4.2 गुना है। इसके अलावा 20,000 करोड़ रुपये तक की बिड पाइपलाइन भी है। इससे 15 से 20 प्रतिशत के ग्रोथ रेवेन्यू की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं।

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी बड़े और हाई-मार्जिन प्रोजेक्ट्स जैसे एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन, ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। इससे ओवरऑल मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। मजबूत फ्री कैश फ्लो, नेट-कैश पोजिशन और बेहतर रिटर्न रेशियो के चलते कंपनी की स्थिति मजबूत लग रही है। मौजूदा भाव पर FY27E EPS के मुकाबले यह स्टॉक करीब 20x के P/E पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बड़ी ऑर्डर बुक और मार्जिन में सुधार को देखते हुए हम मानते हैं कि आने वाले समय में इस स्टॉक में वैल्यूएशन री-रेटिंग की संभावना है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - July 22, 2025 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट