Stock To Buy: वॉटर ट्रीटमेंट सोल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी वा टेक वबाग (VA Tech Wabag) के शेयर मंगलवार (22 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के चलते आई है। ब्रोकरेज ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक और मजबूत आर्डर बुक को देखते हुए शेयर में खरीदारी की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने वा टेक वबाग (VA Tech Wabag) पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वा टेक वबाग के शेयर सोमवार को 1518 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह, शेयर में 25 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
वा टेक वबाग के शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में शेयर करीब 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में स्टॉक ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। छह महीने में स्टॉक में 13 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। एक साल में इसने 27% का रिटर्न दिया है। जबकि दो साल में शेयर में 208%, तीन साल में 520% और पांच साल में 1165% की तेजी आई है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,943 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 1,109 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,854.34 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Cement Stock: Q1 में 49% मुनाफा बढ़ा, 2 ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ की सलाह; 16% उछाल का जताया अनुमान
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच वा टेक वबाग ने रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 4%, 18% और 28% की CAGR ग्रोथ दर्ज की है। वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2027-28 के बीच यह ग्रोथ क्रमशः 17%, 22% और 23% रहने का अनुमान है।
ब्रोकरेज ने कहा कि वा टेक वबाग के पास फिलहाल लगभग 13,700 करोड़ की ऑर्डर बुक है। यह वित्त वर्ष 2024-25 के रेवेन्यू का 4.2 गुना है। इसके अलावा 20,000 करोड़ रुपये तक की बिड पाइपलाइन भी है। इससे 15 से 20 प्रतिशत के ग्रोथ रेवेन्यू की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी बड़े और हाई-मार्जिन प्रोजेक्ट्स जैसे एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन, ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। इससे ओवरऑल मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। मजबूत फ्री कैश फ्लो, नेट-कैश पोजिशन और बेहतर रिटर्न रेशियो के चलते कंपनी की स्थिति मजबूत लग रही है। मौजूदा भाव पर FY27E EPS के मुकाबले यह स्टॉक करीब 20x के P/E पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बड़ी ऑर्डर बुक और मार्जिन में सुधार को देखते हुए हम मानते हैं कि आने वाले समय में इस स्टॉक में वैल्यूएशन री-रेटिंग की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)