PSU Dividend Stocks: मिनीरत्न पीएसयू मोइल लिमिटेड (MOIL Limited) के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर लगभग 12 फीसदी चढ़कर 354.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के साथ अंतिम डिविडेंड की घोषणा के चलते आई है। यह कंपनी स्टील मंत्रालय (Ministry of Steel) के अंडर काम करती है और एक मिनी रत्न है।
पीएसयू कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 16 प्रतिशत का डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह प्रति शेयर ₹1.61 के भुगतान के बराबर है। पीएसयू मैंगनीज़ अयस्क (Manganese Ore) के माइनिंग सेक्टर में काम करती है। साथ ही देश में मैंगनीज़ अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है।
मोइल लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹1.61 के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की गई है।
बता दें कि कंपनी ने इस साल फरवरी में भी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दिया था। कंपनी ने तब प्रति शेयर 4.02 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वहीं, अगस्त 2024 में मोईल लिमिटेड ने 2.55 रुपये का फ़ाइनल डिविडेंड, फरवरी 2024 में 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, सितंबर 2023 में 0.69 रुपये का फ़ाइनल डिविडेंड और फरवरी 2023 में 3.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
मार्च 2025 तिमाही में MOIL लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹115.65 करोड़ रहा। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹91.14 करोड़ था। इस तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर ₹458.20 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹439.85 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 में MOIL लिमिटेड का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर ₹381.63 करोड़ हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में ₹293.34 करोड़ था।
NSE पर MOIL के शेयर बुधवार को ₹317.55 के भाव पर बंद हुए। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। लेकिन दो साल पीएसयू स्टॉक ने 103 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों की पूंजी दोगुनी से भी अधिक कर दी है। वर्तमान में MOIL लिमिटेड का मार्किट कैप ₹6,461 करोड़ है।