शेयर बाजार

Dividend Stocks: Q4 के साथ ये 3 कंपनियां कर सकती है डिविडेंड का एलान, बोर्ड मीटिंग आज; लिस्ट में अदाणी की कंपनी भी शामिल

डिविडेंड पर विचार करने वाली प्रमुख कंपनियों में अदाणी ग्रुप की अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन भी शामिल है। कंपनी बोर्ड की बैठक 1 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 01, 2025 | 10:17 AM IST

Dividend Stocks: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया और स्पोर्टकिंग इंडिया गुरुवार (1 मई) को मार्च तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा कर सकती है।

डिविडेंड पर विचार करने वाली प्रमुख कंपनियों में अदाणी ग्रुप की अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन भी शामिल है। कंपनी ने 26 अप्रैल 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 1 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स की समीक्षा और मंज़ूरी दी जाएगी। साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश (यदि कोई हो) पर भी विचार किया जाएगा।

Also Read: हर शेयर पर ₹8 का डिविडेंड, क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बताया कब मिलेगा पैसा

स्पोर्टकिंग इंडिया डिविडेंड

स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने बीएसई को यह भी सूचित किया था कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 1 मई, 2025 को आयोजित की जायेगी। बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जायेगी। साथ ही डिविडेंड की सिफारिश, यदि कोई हो, पर विचार और से मंजूरी दी जायेगी।

होम फर्स्ट फाइनेंस डिविडेंड

इसी तरह, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड ने 25 अप्रैल 2025 को बीएसई को जानकारी दी थी कि उसके निदेशक मंडल की बैठक भी 1 मई 2025 को होगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन वित्तीय परिणामों को मंजूदी दी जायेगी।

Also Read: इंजीनियरिंग कंपनी ने दिया 100% डिविडेंड, चौथी तिमाही के नतीजे भी हुए जारी

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स को अंतिम डिविडेंड की सिफारिश करने पर भी चर्चा होगी। साथ ही, कंपनी अपनी कारोबारी आवश्यकताओं के अनुसार एक या अधिक किश्तों/सीरीज में निजी प्लेसमेंट आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी कर फंड जुटाने पर भी विचार करेगी, जो सभी लागू नियमों के अनुरूप होगा।

First Published : May 1, 2025 | 10:09 AM IST