facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

माइक्रोकैप दे सकते हैं शानदार रिटर्न, ज्यादा जोखिम के बावजूद विश्लेषक निवेश के लिए उत्साहित

जब कई बार सूचकांकों ने अपने सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों को छुआ है तो माइक्रोकैप शेयरों पर दांव फायदेमंद सौदा साबित हुआ है

Last Updated- June 30, 2023 | 11:28 PM IST
Smallcaps steal a march over largecaps

जो​खिम के बावजूद विश्लेषक माइक्रोकैप निवेश पर उत्साहित हैं, क्योंकि भारत मजबूत तेजी वाला बाजार बना हुआ है। इसके अलावा, ये शेयर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप के मुकाबले अपेक्षाकृत सस्ते भी हैं, जिससे इनमें अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ गई है।

10,000 करोड़ रुपये तक बाजार पूंजीकरण (mcap) के साथ माइक्रो-कैप शेयर निफ्टी-500 शेयरों के दायरे से बाहर हैं, और बाजार पूंजीकरण श्रेणी में 501 से 750 के बीच वाले शेयरों से होते हैं।

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा का कहना है, ‘जब तेजी के बाजार में माइक्रोकैप चढ़ना शुरू करते हैं तो वे बड़े अंतर से बेंचमार्कों को मात देते हैं, क्योंकि निवेशक इन्हें अल्फा रिटर्न यानी सामान्य से ज्यादा प्रतिफल के तौर पर देखते हैं। जहां माइक्रो-कैप में अल्पाव​धि तेजी इस साल अब तक बड़ी तेजी की वजह से सीमित रह सकती है, लेकिन इस निवेश श्रेणी को भारत में तेजी के बाजार को देखते हुए दीर्घाव​धि नजरिये से मजबूत माना जा सकता है।’

आंकड़े से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक 165, या 250 माइक्रो-कैप शेयरों में से 66 प्रतिशत ने शानदार रिटर्न हासिल किया है, जिनमें 151 शेयरों ने निफ्टी-50 सूचकांक को मात दी और 148 ने निफ्टी-500 सूचकांक को मात दी। तुलनात्मक तौर पर, निफ्टी-50 सूचकांक ने समान अव​धि के दौरान 3.24 प्रतिशत निफ्टी-500 ने 4 प्रतिशत, और निफ्टी माइक्रोकैप 250 ने 15.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

एसीई इ​क्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि व्य​क्तिगत तौर पर, जिंदल सॉ, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, केयंस टेक्नोलॉजी, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, मिसेज बेक्टर्स फूड, सफर इंडस्ट्रीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, और पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने 60.4 प्रतिशत से लेकर 137 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की।

ज्यादा जो​खिम, अ​​धिक रिटर्न

चूंकि माइक्रोकैप शेयरों के बारे में कम शोध एवं जानकारी उपलब्ध होती है और ये ज्यादा जो​खिम से जुड़े होते हैं, इसलिए विश्लेषक यह मानते हैं कि पेशेवर तौर पर प्र​बं​धित फंड इन शेयरों में पैसा लगाने का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

ऐ​म्बिट ऐसेट मैनेजमेंट में कॉफी कैन पीएमएस के फंड प्रबंधक मनीष जैन ने कहा, ‘जब निफ्टी-50 16,000 से बढ़कर 18,000 पर पहुंचा तो माइक्रोकैप सेगमेंट ने उतना ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि जब कई बार सूचकांकों ने अपने सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों को छुआ है तो माइक्रोकैप शेयरों पर दांव फायदेमंद सौदा साबित हुआ है। अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद और आ​र्थिक वृद्धि की संभावित निरंतरता को देखते हुए, बाजार में संपूर्ण धारणा से भी इस सेगमेंट को मदद मिलेगी।’

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तेजी के बावजूद, मौजूदा माइक्रोकैप मूल्यांकन पिछले आय प्रतिफल के संदर्भ में करीब 6 प्रतिशत (16-17 गुना के पिछले पीई के संदर्भ में) है, जबकि लार्जकैप (24 गुना के पीई) के लिए 4.3 प्रतिशत है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे तेजी के बाजार परिवेश में जो​खिम के संदर्भ में सस्ते मूल्यांकन का पता चलता है।

दूसरी तरफ, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप मूल्यांकन 4.7 प्रतिशत पर अपने औसत आय रिटर्न के साथ काफी कमजोर पड़ा है।

विश्लेषकों ने निवेशकों को माइक्रोकैप में उतार-चढ़ाव और कम तरलता को ध्यान में रखने की सलाह दी है। ज्यादातर शेयरों का औसत दैनिक कारोबार 10 करोड़ रुपये से कम रहा है। इसलिए, माइक्रोकैप मंदी के बाजार में अन्य शेयरों की तुलना में ज्यादा गिरते हैं।

First Published - June 28, 2023 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट