Stock Market This Week: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। फाइनेंशियल और मेटल स्टॉक्स में मजबूती ने दोनों इंडेक्स को वीकली के साथ बंद होने में बड़ी भूमिका निभाई। वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ती उम्मीदों और भू-राजनीतिक तनावों में नरमी से बाजार में जोखिम लेने की धारणा मजबूत हुई। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार इस हफ्ते वीकली बढ़त लेकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 303.03 अंक या 0.36% की बढ़त लेकर 84,058.90 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 88.80 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 25,637.80 पर क्लोज हुआ।
इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद बेंचमार्क इंडेक्सिस ने लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त हासिल की। इससे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। निफ्टी और सेंसेक्स अब 27 सितंबर, 2024 के अपने ऑल टाइम हाई से केवल 2.5% नीचे हैं।
इस सप्ताह (23 जून से 27 जून) के दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 2% की वृद्धि हुई। इसका नेतृत्व इंडेक्स के दिग्गज एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया। इस हफ्ते 13 प्रमुख सेक्टर में से ग्यारह में तेजी आई। फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.6% की वृद्धि हुई। इसका नेतृत्व एचडीएफसी बैंक में 2.6% की साप्ताहिक वृद्धि ने किया। वहीं, मेटल इंडेक्स में सप्ताह के दौरान 4.8% की वृद्धि हुई। इसी के साथ यह इस हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वाला इंडेक्स रहा।
इस सप्ताह स्मॉल-कैप और मिड-कैप में लगभग 4.3% और 2.4% की वृद्धि हुई। इंडिविजुअल शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ में शुक्रवार को 3.5% और स्टॉक ब्रोकिंग इकाई के लिए रेगुलटरी मंजूरी के बाद इस सप्ताह लगभग 10 प्रतिशत चढ़ गया।
Also Read | 32% तक रिटर्न का मौका! टेक्निकल चार्ट पर ये 10 लार्ज-कैप स्टॉक्स दे रहे हैं तगड़ी कमाई के संकेत
1. ईरान और इजरायल में इस झफ्ते की शुरुआत में सीजफायर के बाद बाजार में निवेशकों ने राहत की सांस ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार रातको ईरान और इजराइल के बीच अब ‘पूरी तरह और हमेशा के लिए’ सीज़फायर का ऐलान किया था।
2. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा रिपोर्ट में वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बने रहने का अनुमान जताया है। इससे निवेशकों का घरेलू अस्थ्व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।
3. मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स ने इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनेंशियल सेक्टर इस हफ्ते 2.6% चढ़ गया। जबकि मेटल इंडेक्स में इस वीक 4.8% की बढ़त दर्ज की गई।
निवेशकों की दौलत इस हफ्ते 11 लाख करोड़ रुपये से ज्याद बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले शुक्रवार (20 जून) को 448,75,555 करोड़ रुपये था। इस हफ्ते यह बढ़कर 460,09,217 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह, निवेशकों को इस हफ्ते 11,33,662 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।