facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

32% तक रिटर्न का मौका! टेक्निकल चार्ट पर ये 10 लार्ज-कैप स्टॉक्स दे रहे हैं तगड़ी कमाई के संकेत

लार्ज-कैप स्टॉक्स ने 2025 की पहली छमाही में मिड और स्मॉल-कैप को पछाड़ा, मजबूत चार्ट संकेतों के आधार पर दूसरी छमाही में भी दमदार रिटर्न की उम्मीद है।

Last Updated- June 27, 2025 | 3:43 PM IST
stock recommendation by Motilal Oswal
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

2025 की पहली छमाही में लार्ज-कैप स्टॉक्स ने व्यापक बाजार “ब्रॉडर मार्केट” से बेहतर प्रदर्शन किया है। जून 2025 के अंत तक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स सबसे ज्यादा 8.1% बढ़ा है, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स – निफ्टी 100 में 6.6% की बढ़त दर्ज की गई है। इसके मुकाबले, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 3.5% और 0.2% की बढ़त हुई है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स की कमजोर प्रदर्शन की वजह कमजोर कॉर्पोरेट आय और वैश्विक अनिश्चितता रही है।

ASE इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में निफ्टी 50 स्टॉक्स की औसत बढ़त 7.4% रही, जबकि निफ्टी 100 स्टॉक्स की औसत बढ़त 4.3% रही। इसके मुकाबले, निफ्टी मिडकैप 100 स्टॉक्स की औसत बढ़त 3.3% रही, और निफ्टी स्मॉलकैप 100 स्टॉक्स ने औसतन -0.6% का नकारात्मक रिटर्न दिया।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और बजाज फाइनेंस 2025 की पहली छमाही में प्रमुख लार्ज-कैप गेनर्स रहे, दोनों में लगभग 40% की बढ़त हुई। इसके अलावा, कुल 34 स्टॉक्स ने 10% से अधिक रिटर्न दिया, जिनमें प्रमुख नाम हैं – बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, इंडिगो, TVS मोटर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट), मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, हिंदाल्को, HDFC बैंक, टाइटन और ICICI बैंक।

Also Read: TVS Motor रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- ब्रेकआउट के दम पर ₹3,256 तक जा सकता है शेयर का भाव

2025 की दूसरी छमाही के लिए 10 लार्ज-कैप स्टॉक्स की सूची; तकनीकी चार्ट्स पर मजबूत, 32.3% तक रिटर्न की संभावना 

अदाणी एंटरप्राइजेज

वर्तमान मूल्य: 2,592 रुपये

संभावित बढ़त: 21.5%

सपोर्ट: 2,420 रुपये

रेजिस्टेंस: 2,635 रुपये; 2,700 रुपये

अदाणी एंटरप्राइजेज पिछले एक महीने से अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) के आसपास स्थिर है। स्टॉक का अल्पकालिक रुझान तब तक पॉजेटिव रहेगा, जब तक यह 2,420 रुपये के स्तर से ऊपर बना रहे। ऊपर की ओर, स्टॉक को 2,635 रुपये – 2,700 रुपये के रेजिस्टेंस जोन को तोड़ना होगा, ताकि मजबूत तेजी आए। आने वाले महीनों में स्टॉक 3,150 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

अंबुजा सीमेंट्स

वर्तमान मूल्य: 568 रुपये

संभावित बढ़त: 23.2%

सपोर्ट: 532 रुपये

रेजिस्टेंस: 570 रुपये; 635 रुपये

अंबुजा सीमेंट्स ने हाल ही में ब्रेकआउट दिया है और इसमें ‘गोल्डन क्रॉसओवर’ का गठन भी देखा गया है। स्टॉक का समूचा रुझान तब तक पॉजेटिव रहेगा, जब तक यह 532 रुपये के स्तर से ऊपर कारोबार करता रहे। ऊपर की ओर, 570 रुपये के स्तर को तोड़ने और उससे ऊपर बने रहने पर स्टॉक 700 रुपये तक जा सकता है, जिसमें 635 रुपये के आसपास अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

भारती एयरटेल

वर्तमान मूल्य: 2,015 रुपये

संभावित बढ़त: 17.1%

सपोर्ट: 1,915 रुपये

रेजिस्टेंस: 2,065 रुपये; 2,190 रुपये

भारती एयरटेल का निकटकालिक रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक स्टॉक 2,000 रुपये के स्तर से ऊपर बना रहे; इसके नीचे 1,915 रुपये पर प्रमुख सपोर्ट है। ऊपर की ओर, स्टॉक 2,360 रुपये तक जा सकता है, जिसमें 2,065 रुपये और 2,190 रुपये के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

DLF

वर्तमान मूल्य: 854 रुपये

संभावित बढ़त: 22.4%

सपोर्ट: 814 रुपये; 755 रुपये

रेजिस्टेंस: 970 रुपये

DLF का रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक स्टॉक 814 रुपये से ऊपर कारोबार करता रहे; इसके नीचे 755 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। ऊपर की ओर, स्टॉक 970 रुपये के स्तर को छू सकता है; इसके ऊपर 1,045 रुपये तक की तेजी की संभावना है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट)

वर्तमान मूल्य: 4,321 रुपये

संभावित बढ़त: 20.3%

सपोर्ट: 4,000 रुपये

रेजिस्टेंस: 4,550 रुपये; 4,700 रुपये

डीमार्ट स्टॉक का रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक यह 4,000 रुपये के स्तर से ऊपर बना रहे। ऊपर की ओर, स्टॉक 5,200 रुपये तक जा सकता है, जिसमें 4,550 रुपये और 4,700 रुपये के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

आइशर मोटर्स

वर्तमान मूल्य: 5,612 रुपये

संभावित बढ़त: 13.5%

सपोर्ट: 5,350 रुपये

रेजिस्टेंस: 5,780 रुपये; 6,030 रुपये

आइशर मोटर्स पिछले 5 साल से अधिक समय से लंबी अवधि के चार्ट पर उत्तर की ओर बढ़ रहा है। एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स (ADX) स्टॉक के पक्ष में मजबूत है। इस तरह, आइशर मोटर्स 6,370 रुपये के स्तर को छू सकता है, जिसमें ₹5,780 रुपये और 6,030 रुपये के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। स्टॉक का रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक यह ₹5,350 के स्तर से ऊपर बना रहे। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

एटर्नल (पूर्व में जोमैटो)

वर्तमान मूल्य: 263 रुपये

संभावित बढ़त: 32.3%

सपोर्ट: 248 रुपये

रेजिस्टेंस: 273 रुपये; 307 रुपये; 321 रुपये

एटर्नल ने मार्च-अप्रैल में अपने 20-महीने के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेने के बाद लंबी अवधि का अपट्रेंड फिर से शुरू किया है। स्टॉक अब 307 रुपये के स्तर को छूने की राह पर है; इसके ऊपर यह 321 रुपये और 348 रुपये तक की तेजी दिखा सकता है। अभी के लिए, स्टॉक को 273 रुपये  पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक स्टॉक 248 रुपये के स्तर से ऊपर बना रहे। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Top IPO Picks: IPO में नुकसान के बाद अब कहां लगाएं पैसा? एक्सपर्ट ने बताईं- 2025 की 4 सबसे दमदार कंपनियां

ग्रासिम इंडस्ट्रीज

वर्तमान मूल्य: 2,864 रुपये

संभावित बढ़त: 15.2%

सपोर्ट: 2,700 रुपये

रेजिस्टेंस: 2,975 रुपये; 3,115 रुपये

ग्रासिम सभी समय-सीमाओं में मजबूत स्थिति में है, जिसमें प्रमुख मोमेंटम ऑसिलेटर्स स्टॉक में ताकत दिखा रहे हैं। इस तरह, स्टॉक 3,300 रुपये के स्तर तक जा सकता है, जिसमें 2,975 रुपये और 3,115 रुपये के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। स्टॉक का रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक यह 2,700 रुपये के स्तर से ऊपर बना रहे। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस

वर्तमान मूल्य: 2,007 रुपये

संभावित बढ़त: 17.8%

सपोर्ट: 1,915 रुपये

रेजिस्टेंस: 2,025 रुपये; 2,180 रुपये; 2,255 रुपये

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस स्टॉक का रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक यह 1,915 रुपये के स्तर से ऊपर कारोबार करता रहे। स्टॉक वर्तमान में 2,025 रुपये के स्तर पर एक प्रमुख बाधा का सामना कर रहा है; इसके ऊपर ब्रेकआउट होने पर यह 2,365 रुपये  तक जा सकता है, जिसमें 2,180 रुपये और 2,255 रुपये के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

श्रीराम फाइनेंस

वर्तमान मूल्य: 699 रुपये

संभावित बढ़त: 19.5%

सपोर्ट: 648 रुपये

रेजिस्टेंस: 742 रुपये; 780 रुपये

श्रीराम फाइनेंस स्टॉक मार्च 2022 से मासिक चार्ट पर हायर-हाई और हायर-लो बना रहा है। स्टॉक का रुझान तब तक पॉजिटिव रहेगा, जब तक यह 648 रुपये से ऊपर कारोबार करता रहे। ऊपर की ओर, स्टॉक 835 रुपये तक जा सकता है, जिसमें 742 रुपये और 780 रुपये के स्तर पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

First Published - June 27, 2025 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट