facebookmetapixel
पहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ीजीएसटी रिफॉर्म से मिला दम, अक्टूबर में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परप्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेशरिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा निफ्टी 50, अब सिर्फ 1.5 फीसदी दूरभारती एयरटेल की कामयाबी, प्रति ग्राहक रेवेन्यू ज्यादा; ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया भरोसाअमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शन

संसेक्स, निफ्टी में आई तेजी; बाजार चढ़ने से फंड मैनेजरों के पास बढ़ गई नकदी

Last Updated- May 16, 2023 | 11:43 PM IST
Nifty DMA
BS

अपने नए ऊंचे स्तरों के करीब पहुंचे बाजारों में कुछ सतर्कता बरती जा रही है। घरेलू फंड प्रबंधकों (domestic money managers) का मानना है कि उनकी नकदी स्तर बढ़ रहा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज की रिपोर्ट से पता चलता है कि 20 प्रमुख फंड हाउसों के पास औसत नकदी स्तर अप्रैल के अंत में बढ़कर 5.6 प्रतिशत पहुंच गया जो मार्च के अंत में 5 प्रतिशत था। यह नकदी पूंजी अप्रैल में बाजारों में बड़ी तेजी के बीच की गई करीब 5,100 करोड़ रुपये की बिकवाली की वजह से भी बढ़ी है।

साल के निचले स्तर से, सेंसेक्स और निफ्टी में 8-8 प्रतिशत की तेजी आई है। इस बड़ी तेजी से इन दो सूचकांकों के लिए एक वर्षीय मूल्यांकन उनके ऐतिहासिक स्तरों से ऊपर पहुंच गया है। विश्लेषकों का कहना है कि मूल्यांकन ज्यादा महंगा दिख सकता है, क्योंकि वै​श्विक अनि​श्चितता की वजह से आय वृद्धि अनुमानों के लिए गिरावट का जो​खिम बना हुआ है।

उद्योग के कारोबारियों का कहना है कि बढ़ते नकदी स्तर से कुछ उत्सुकता बढ़ने का संकेत मिलता है। हालांकि इ​क्विटी एमएफ को नकदी बनए रखने की अनुमति नहीं है, इसलिए वे अपने निवेश दांव में बदलाव कर रहे हैं।

म्युचुअल फंडों द्वारा सबसे ज्यादा बेचे शेयरों की सूची से पता चलता है कि फंड प्रबंधकों ने वाहन और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) जैसे शानदार प्रदर्शन से जुड़े शेयरों में मुनाफावसूली की। फिसडम रिसर्च की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों में फंडों के स्वामित्व वाले शेयरों की संख्या 4-6 प्रतिशत तक घटी है।

हीरो मोटोकॉर्प को छोड़कर, सभी ऑटोमोबाइल शेयरों ने पिछले एक साल में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की है। वाहन निर्माण एवं सहायक उद्योग के प्रदर्शन का मानक एनएसई निफ्टी ऑटो सूचकांक एक साल की अव​धि में 30 प्रतिशत और कैलेंडर वर्ष 2023 में 10 प्रतिशत चढ़ा।

Also read: कमजोर ऑपरेटिंग मार्जिन से गिरा DMart का शेयर, जानें कंपनी के परफॉर्मेंस के बारे में ब्रोकरों की राय

म्युचुअल फंडों द्वारा पिछली 6 तिमाहियों में वाहन शेयरों में करीब 6,500 करोड़ रुपये निवेश करने के बाद कुछ खास वाहन शेयरों में हिस्सेदारी घटी है।

ब्रोकरों ने चौथी तिमाही में शानदार परिणाम के बाद कई वाहन शेयरों पर सकारात्मक नजरिया बरकरार रखा है। चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स जैसी कुछ कंपनियां वित्तीय नतीजों के संदर्भ में अनुमानों को मात देने में कामयाब रहीं। हालांकि बाजार के दोपहिया सेगमेंट में लगातार कमजोरी दिखी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, चौथी तिमाही में, जहां घरेलू दोपहिया बिक्री तिमाही आधार पर सात प्रतिशत घटी, वहीं निर्यात में 17 प्रतिशत की कमजोरी आई।

Also read: ब्रोकरों ने KYC वैलिडेशन के लिए सेबी से 3 महीने का समय मांगा

इससे कुछ ब्रोकरों को बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प पर नकारात्मक रुख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है, ‘घरेलू मोटरसाइकिल उद्योग लगातार मांग पर दबाव से जूझ रहा है और बजाज ऑटो के प्रबंधन ने अब इस उद्योग के लिए अगली कुछ तिमाहियों के दौरान 6-8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है। इसके अलावा हमारा यह भी मानना है कि जब बिक्री में सुधार आएगा, मौजूदा अनुकूल मिश्रण भी सामान्य हो जाएगा। इसके अलावा, लागत वृद्धि से मार्जिन पर दबाव बने रहने की आशंका है। वित्त वर्ष 2025ई के 17.6 गुना पर यह शेयर महंगा दिख रहा है।’

जिस अन्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा शेयर बेचे गए, वह PSB था। फिसडम की रिपोर्ट से पता चलता है कि म्युचुअल फंडों द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक में शेयरों की संख्या मासिक आधार पर 8-5 प्रतिशत घट गई। हालांकि शेयर कीमतों में तेजी के बाद पिछले कुछ महीनों में फंडों ने पीएसबी में अपना निवेश घटाया है। PSB वित्त वर्ष 2023 में सबसे दमदार प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल सूचकांक रहा और इसमें 36 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि सेंसेक्स में महज एक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - May 16, 2023 | 8:11 PM IST

संबंधित पोस्ट