facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

निवेशकों की खुल गई लॉटरी, Nayara Energy (Essar Oil) ला रही है 1894 करोड़ का buyback offer

हालांकि, दो लाख से अधिक खुदरा शेयरधारक ऐसे हैं जिन्होंने कंपनी के शेयर बाजारों से हटने और उसके बाद कंपनी से बाहर निकलने के प्रस्ताव में भाग नहीं लिया था।

Last Updated- March 06, 2025 | 8:33 PM IST
nayara energy essar oil
Nayara energy logo

भारत की सबसे बड़ी निजी खुदरा ईंधन कंपनी नायरा एनर्जी अल्पांश शेयरधारकों से 731 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.59 करोड़ बकाया शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नायरा एनर्जी को पहले एस्सार ऑयल के नाम से जाना जाता था। यह बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध थी। इसके इक्विटी शेयरों को 17 फरवरी, 2016 से स्वैच्छिक रूप से दोनों शेयर बाजारों से हटा दिया गया था। यह प्रस्ताव कंपनी से डीलिस्टेड होने के बाद अल्पसंख्यक शेयरधारकों को बाहर निकलने का मौका देने के लिए किया जा रहा है।

क्या है Buyback Offer, जानें हर बात

कंपनी ने बयान में कहा, “नायरा एनर्जी के निदेशक मंडल ने तीन मार्च, 2025 को अपने अल्पांश शेयरधारकों को 731 रुपये प्रति शेयर की दर से 2,59,08,262 शेयर की पुनर्खरीद का प्रस्ताव देने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य अल्पांश शेयरधारकों को बाहर निकलने का अवसर प्रदान करना है।”

कंपनी ने बताया कि Nayara Energy प्रति शेयर ₹731 ($8.39) की पेशकश कर रही है, जिससे 2 लाख से अधिक अल्पसंख्यक शेयरधारकों को बायबैक का अवसर मिलेगा, जिन्होंने पहले डीलिस्टिंग और एग्जिट ऑफर में भाग नहीं लिया था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक बायबैक की समय-सीमा को अंतिम रूप नहीं दिया है।

पूर्ववर्ती प्रवर्तक इकाई ने सूचीबद्धता से हटने की प्रक्रिया के दौरान गैर-प्रवर्तक सार्वजनिक शेयरधारकों से इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया था, जो शेयर बाजार पर ‘रिवर्स बुक बिल्डिंग’ के माध्यम से और फिर फरवरी, 2016 से फरवरी, 2017 तक ‘एक्जिट ऑफर’ के माध्यम खरीदे गए थे। हालांकि, दो लाख से अधिक खुदरा शेयरधारक ऐसे हैं जिन्होंने कंपनी के शेयर बाजारों से हटने और उसके बाद कंपनी से बाहर निकलने के प्रस्ताव में भाग नहीं लिया था। इन शेयरधारकों के पास आज भी कंपनी के शेयर हैं।

बयान के अनुसार, “चूंकि, कंपनी के इक्विटी शेयरों का किसी भी शेयर बाजार पर कारोबार नहीं होता है, इसलिए अल्पांश शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी को बेच या उसका मौद्रीकरण नहीं कर पाते हैं। अल्पांश शेयरधारक अक्सर कंपनी से अनुरोध करते रहे हैं कि उन्हें बाहर निकलने का अवसर दिया जाए।” इसके बाद निदेशक मंडल ने अल्पांश शेयरधारकों को पुनर्खरीद प्रस्ताव देने का निर्णय लिया।

अंर्तराष्ट्रीय तेल कंपनी Rosneft सहित कई दिग्गज कंपनियों की है हिस्सेदारी

भारतीय निजी रिफाइनर Nayara Energy में प्रमुख रूसी कंपनियों सहित तेल दिग्गज Rosneft की बहुलांश हिस्सेदारी है। Rosneft और उसके साझेदारों ने 2017 में लगभग $13 बिलियन में Nayara Energy (पहले Essar Oil के नाम से जानी जाती थी) का अधिग्रहण किया था। इस सौदे के पूरा होने से पहले Essar Oil के शेयरों को डीलिस्ट कर दिया गया था।

वर्तमान में Rosneft की Nayara Energy में 49.13% हिस्सेदारी है, जबकि Kesani Enterprises Co Ltd नामक कंसोर्टियम, जिसमें इटली का Mareterra Group और रूसी निवेश समूह United Capital Partners शामिल हैं, भी लगभग इतनी ही हिस्सेदारी रखता है। Nayara Energy गुजरात के वडीनार में 4,00,000 बैरल प्रति दिन की क्षमता वाली रिफाइनरी का संचालन करती है और पूरे भारत में इसके 6,500 खुदरा ईंधन स्टेशन हैं।

जनवरी, 2025 में किया था बड़ा एलान, सालभर में 400 नए पेट्रोल पंप खोलेगी कंपनी

भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन रिटेलर नायरा एनर्जी ने जनवरी, 2025 में घोषणा की है कि वह इस साल 400 नए पेट्रोल पंप जोड़ेगी, जिससे विभिन्न राज्यों में अपना रिटेल नेटवर्क बढ़ाया जा सके। 6,500+ रिटेल आउटलेट्स के साथ, नायरा एनर्जी लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है और गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों में तेजी से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।

राष्ट्रीय राजमार्गों और शहरी केंद्रों पर अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ, नायरा एनर्जी के फ्यूल स्टेशन देश के व्यापारिक केंद्रों से जुड़े हुए हैं, जो महानगरों से परे “राइजिंग इंडिया” के विकास में योगदान कर रहे हैं। भारत में अपने विस्तार की योजना के तहत, नायरा एनर्जी ने अपने डीलर प्रोग्राम को अपग्रेड किया है, जिससे नए डीलरों को शामिल करने और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा। कंपनी अब देशभर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए नए डीलरों से आवेदन आमंत्रित कर रही है।

नायरा एनर्जी गुजरात के वडीनार में 2 करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली रिफाइनरी का संचालन करती है। 6,500 से अधिक पेट्रोल पंपों के साथ, यह पूरे भारत में सुरक्षित और भरोसेमंद ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। हाल ही में, कंपनी ने पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में भी प्रवेश किया है और 4,50,000 टन प्रति वर्ष क्षमता वाले पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की स्थापना की है।

नायरा एनर्जी के सीईओ एलेसेंड्रो डेस डोराइड्स ने कहा, “नायरा एनर्जी ने भारत में लगातार विकास किया है। जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, हम मानते हैं कि छोटे और उभरते हुए शहरों में अपने ईंधन रिटेल नेटवर्क को मजबूत करना इस तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के विकास के लिए आवश्यक है। हमारा विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया डीलर प्रोग्राम नए उद्यमिता अवसर पैदा करेगा और अंडर-सर्व्ड मार्केट में कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।”

दिसंबर, 2024 ग्लोबल ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया के साथ की थी रणनीतिक साझेदारी

दिसंबर, 2025 में ग्लोबल ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन रिटेलर नायरा एनर्जी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी। नायरा एनर्जी एक एकीकृत डाउनस्ट्रीम कंपनी है, जिसकी मजबूत उपस्थिति रिफाइनिंग से लेकर रिटेल तक पूरे हाइड्रोकार्बन वैल्यू चेन में है।

इस साझेदारी के तहत, ग्लोबल ऑयल के सभी ऑटोमोटिव उत्पाद, जिनमें टू-व्हीलर, पैसेंजर कार, कमर्शियल वाहन और कृषि संबंधी वाहनों के लिए लुब्रिकेंट्स शामिल हैं, अब नायरा एनर्जी के 6,500+ ईंधन खुदरा स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। यह 3 साल की अनुबंधित साझेदारी है, जो भारत के तेजी से बढ़ते हाईवे नेटवर्क के साथ ऑटोमोटिव बाजार को मजबूती प्रदान करेगी और ग्लोबल ऑयल के ब्रांड की मौजूदगी को और मजबूत करेगी। ग्लोबल ऑयल का AdBlue उत्पाद नायरा एनर्जी के सभी आउटलेट्स पर विशेष रूप से उपलब्ध होगा

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर EY का बड़ा एनालिसिस, GDP, Revenue को लेकर कही बड़ी बात

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

Trump का दांव, EU को खर्च करने होंगे 73 हजार करोड़, कौन सी भारतीय कंपनियां कमाएंगी अरबों

युवाओं के रोजगार के लिए मोदी सरकार क्या कर रही है? पढ़े, PM Modi का पूरा भाषण

Reliance का रूस के साथ इतना बड़ा तेल सौदा कि चौंक जाएंगे आप

 

BS Special: Russia- Ukraine War के 3 साल, रूसी तेल से मोदी सरकार ने कैसे देश के लिए कमाए हजारों करोड़

 

 

First Published - March 6, 2025 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट