नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ऐलान किया है कि उसके कोलोकेशन सुविधा के भागीदार अतिरिक्त रैक के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे रैक के लिए आवंटन अगले छह महीने में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। एक्सचेंज ने यह जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त एक्सचेंज ने अधिकतम इंटरनेट प्रोटोकॉल की सीमा में 50 फीसदी का इजाफा भी किया है। कोलोकेशन सुविधा के विस्तार से एक्सचेंज के राजस्व में इजाफा होगा।
वित्त वर्ष 2022-23 में NSE ने कोलोकेशन शुल्क के जरिये 633 करोड़ रुपये अर्जित किए, जो एक साल पहले 433 करोड़ रुपये रहा था।
NSE ने साल 2009 में कोलोकेशन सुविधा पेश की थी, जो ट्रेडरों व ब्रोकरों को अपना आईटी सर्वर एक्सचेंज के डेटा सेंटर में लगाने की इजाजत देता है पर इसके लिए शुल्क देना होता है। ये भागीदार शेयर की कीमत संबंधी सूचना त्वरित गति से हासिल कर सकते हैं, लिहाजा ट्रेड भी तेज गति से हो पाता है।
ICICI Prudential AMC में मनीष भाटिया होंगे नए CIO
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने मनीष भाटिया को पदोन्नत कर मुख्य निवेश अधिकारी (फिक्स्ड इनकम) बनाने का ऐलान किया है क्योंकि मौजूदा CIO राहुल गोस्वामी अगले हफ्ते पद छोड़ रहे हैं।
बताया जाता है कि AMC में डेट टीम की अगुआई एक दशक तक करने वाले गोस्वामी ने अब फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड से जुड़ने वाले हैं। यह नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब फ्रैंकलिन टेम्पलटन अपनी डेट योजनाओं में निवेशकों का भरोसा बहाल करने की कोशिश कर रही है, जिसे 2020 में छह डेट योजनाओं को बंद करने से झटका लगा था।
Also read: बैंकिंग साख: बरकरार रहेगा बैंकों का बेहतरीन प्रदर्शन?
पिछले हफ्ते फंड हाउस ने बंद हुई योजनाओं के निवेशकों को 178 करोड़ रुपये का और भुगतान किया। हालिया भुगतान के साथ फंड हाउस ने छह में से पांच डेट योजनाओं के निवेशकों को पूरा भुगतान कर दिया है।
गायब हो रही ऑडिटर्स की कहानी
वित्तीय धोखाधड़ी पर पूंजी बाजार नियामक की सख्ती के बाद अब अंकेक्षक ( auditors) गड़बड़ी करने वाली कंपनियों से खुद को अलग करने में तेजी दिखा रहे हैं।
इस महीने एक कंपनी के ऑडिटर्स ने गवर्नेंस की खामी और बोर्ड में असंतुलन का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।
Also read: HDFC-HDFC Bank मर्जर: फंडों को घटाने होंगे 5,000 करोड़ रुपये के शेयर
एक अन्य कंपनी ने दावा किया कि उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट गायब हो गए हैं और फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।
उद्योग के एक विशेषज्ञ ने कहा, कई ऑडिटर्स नियामकीय कोप का सामना कर रहे हैं। वे दिन लद गए जब ये ऑडिटर्स कमाई के लिए किसी भी कंपनी के साथ काम कर लेते थे।
CA के गायब होने का मामला माइलस्टोन फर्नीचर का है, जहां अभी प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्याधिकारी (CEO) या कंपनी सचिव नहीं हैं।
Also read: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15 जून तक 36 फीसदी बढ़ा, मिले 3.78 लाख करोड़ रुपये
कंपनी में प्रवर्तक की हिस्सेदारी शून्य है। दिलचस्प रूप से कंपनी ने हालांकि अपनी बोर्ड बैठक 25 मई को बुलाई थी पर गायब हुए सीए की मंजूरी किसी अन्य कंपनी के वित्तीय विवरण पर उसके एक दिन बाद पाई गई।