facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

बाजार हलचल: NSE में भागीदारों को कोलोकेशन सुविधा में इजाफा

एक्सचेंज ने अधिकतम इंटरनेट प्रोटोकॉल की सीमा में 50 फीसदी का इजाफा भी किया है

Last Updated- June 18, 2023 | 10:07 PM IST
NSE made great earnings, profits improved

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ऐलान किया है कि उसके कोलोकेशन सुविधा के भागीदार अतिरिक्त रैक के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे रैक के लिए आवंटन अगले छह महीने में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। एक्सचेंज ने यह जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त एक्सचेंज ने अधिकतम इंटरनेट प्रोटोकॉल की सीमा में 50 फीसदी का इजाफा भी किया है। कोलोकेशन सुविधा के विस्तार से एक्सचेंज के राजस्व में इजाफा होगा।

वित्त वर्ष 2022-23 में NSE ने कोलोकेशन शुल्क के जरिये 633 करोड़ रुपये अर्जित किए, जो एक साल पहले 433 करोड़ रुपये रहा था।

NSE ने साल 2009 में कोलोकेशन सुविधा पेश की थी, जो ट्रेडरों व ब्रोकरों को अपना आईटी सर्वर एक्सचेंज के डेटा सेंटर में लगाने की इजाजत देता है पर इसके लिए शुल्क देना होता है। ये भागीदार शेयर की कीमत संबंधी सूचना त्वरित गति से हासिल कर सकते हैं, लिहाजा ट्रेड भी तेज गति से हो पाता है।

ICICI Prudential AMC में मनीष भाटिया होंगे नए CIO

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने मनीष भाटिया को पदोन्नत कर मुख्य निवेश अधिकारी (फिक्स्ड इनकम) बनाने का ऐलान किया है क्योंकि मौजूदा CIO राहुल गोस्वामी अगले हफ्ते पद छोड़ रहे हैं।

बताया जाता है कि AMC में डेट टीम की अगुआई एक दशक तक करने वाले गोस्वामी ने अब फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड से जुड़ने वाले हैं। यह नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब फ्रैंकलिन टेम्पलटन अपनी डेट योजनाओं में निवेशकों का भरोसा बहाल करने की कोशिश कर रही है, जिसे 2020 में छह डेट योजनाओं को बंद करने से झटका लगा था।

Also read: बैंकिंग साख: बरकरार रहेगा बैंकों का बेहतरीन प्रदर्शन?

पिछले हफ्ते फंड हाउस ने बंद हुई योजनाओं के निवेशकों को 178 करोड़ रुपये का और भुगतान किया। हालिया भुगतान के साथ फंड हाउस ने छह में से पांच डेट योजनाओं के निवेशकों को पूरा भुगतान कर दिया है।

गायब हो रही ऑडिटर्स की कहानी

वित्तीय धोखाधड़ी पर पूंजी बाजार नियामक की सख्ती के बाद अब अंकेक्षक ( auditors) गड़बड़ी करने वाली कंपनियों से खुद को अलग करने में तेजी दिखा रहे हैं।

इस महीने एक कंपनी के ऑडिटर्स ने गवर्नेंस की खामी और बोर्ड में असंतुलन का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

Also read: HDFC-HDFC Bank मर्जर: फंडों को घटाने होंगे 5,000 करोड़ रुपये के शेयर

एक अन्य कंपनी ने दावा किया कि उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट गायब हो गए हैं और फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।

उद्योग के एक विशेषज्ञ ने कहा, कई ऑडिटर्स नियामकीय कोप का सामना कर रहे हैं। वे दिन लद गए जब ये ऑडिटर्स कमाई के लिए किसी भी कंपनी के साथ काम कर लेते थे।

CA के गायब होने का मामला माइलस्टोन फर्नीचर का है, जहां अभी प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्याधिकारी (CEO) या कंपनी सचिव नहीं हैं।

Also read: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15 जून तक 36 फीसदी बढ़ा, मिले 3.78 लाख करोड़ रुपये

कंपनी में प्रवर्तक की हिस्सेदारी शून्य है। दिलचस्प रूप से कंपनी ने हालांकि अपनी बोर्ड बैठक 25 मई को बुलाई थी पर गायब हुए सीए की मंजूरी किसी अन्य कंपनी के वित्तीय विवरण पर उसके ​एक दिन बाद पाई गई।

First Published - June 18, 2023 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट