facebookmetapixel
Diwali Stock Picks: पोर्टफोलियो में रौशनी भरेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेटअदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में तगड़ा उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनीDiwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्टक्या आप सच में 100% PF निकाल सकते हैं? जानिए नई लिमिट और नियमHCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?WPI: थोक महंगाई दर सितंबर में घटकर 0.13% पर; खाने-पीने की वस्तुओं, फ्यूल की कीमतों में नरमी का असरBuying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिए

HCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?

HCL Tech share: ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी आईटी सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली लार्ज-कैप कंपनी बनी हुई है।

Last Updated- October 14, 2025 | 1:15 PM IST
HCL Tech Share

HCL Tech Share: आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सितंबर तिमाही के दमदार नतीजों के चलते देखने को मिली। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। लेकिन रेवेन्यू में शानदार 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 28,862 करोड़ रुपये था।

मजबूत तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल आईटी सेक्टर की कंपनी पर पॉजिटिव नजर आ रही है। ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी आईटी सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली लार्ज-कैप कंपनी बनी हुई है।

HCL Tech पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस: ₹1,800

मोतीलाल ओसवाल ने एचसीएल टेक शेयर (HCL Tech Share) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के लिए यह एक ‘स्टैंडआउट क्वार्टर’ रहा। कंपनी ने रेवेन्यू और डील्स के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) दोनों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मजबूत नतीजे पेश किए हैं। इसके चलते कंपनी ने अपने गाइडेंस में सुधार किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, एचसीएल टेक अपने सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली लार्ज-कैप कंपनी बनी हुई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन दूसरी तिमाही में 17.4 प्रतिशत रहा। यह बाजार की उम्मीदोम से बेहतर था। हालांकि, मोतिलाल ओसवाल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2026 में वेतन वृद्धि, छुट्टियों और हाई रिकंस्ट्रक्शन खर्चों के कारण मार्जिन पर शॉर्ट टर्म में दबाव रह सकता है। इससे यह गाइडेंस के निचले स्तर के करीब रह सकता है।

कैसे रहे HCL Tech Q2 नतीजे?

दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे सोमवार को जारी किए। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, लेकिन रेवेन्यू में शानदार 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 28,862 करोड़ रुपये था।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सी. विजयकुमार ने इस तिमाही को शानदार बताते हुए कहा कि कंपनी ने हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एआई (AI) बेस्ड सोल्यूशंस की मांग बढ़ रही है। इसके चलते कंपनी की एडवांस्ड AI से होने वाली कमाई इस तिमाही में 10 करोड़ डॉलर को पार कर गई। कंपनी का रेवेन्यू लगातार दूसरी तिमाही में 2.4% बढ़ा और ऑपरेटिंग मार्जिन 17.5% तक पहुंच गया।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 14, 2025 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट