Bonus Share: गुजरात की प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd) अपने निवेशकों को 1 के बदले 5 बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने 6 जनवरी, 2025 को अपनी बैठक के बाद 1:5 की रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) देने का ऐलान किया था। बोनस शेयर का मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का 1 शेयर हैं, उन्हें 5 बोनस शेयर मिलेंगे।
गुजरात टूलरूम के बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट कल यानी मंगलवार (18 फरवरी) है। कंपनी ने 12 फरवरी को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया था कि वे 1 शेयर पर 5 शेयर बोनस देगी। बोनस शेयर के तहत 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 5 बोनस शेयर मिलेंगे।
जो शेयरधारक एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट से पहले शेयरों खरीद लेते हैं, वे कंपनी से बोनस शेयर प्राप्त करने के एलिजिबल हैं। बोनस शेयर किसी कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को दिए जाने वाले फ्री शेयर होते हैं। एक शेयरहोल्डर को मिलने वाले बोनस शेयरों की संख्या इस पर आधारित होती है कि उनके पास पहले से कितने शेयर हैं। बोनस शेयर आमतौर पर उन निवेशकों को दिया जाता है जिनके पास लम्बे समय से कंपनी के शेयर हो।
गुजरात टूलरूम एक पेनी स्टॉक है। यह सोमवार (17 फरवरी) को बीएसई पर इंट्राडे में 0.25 रुपये या 2.04% चढ़कर 12.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक 25% टूटा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 46 रुपये जबकि लो 10.18 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट 290 करोड़ रुपये है।