facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

पोजिशनल निवेशकों के लिए Auto Stock में मौका! 15% तक अपसाइड का टारगेट; नोट करें बाइंग रेंज, सपोर्ट लेवल

Auto Stock to buy: ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae asset Sharekhan) का कहना है कि इंफ्रा गतिवि​धियों में तेजी का पॉजिटिव असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।

Last Updated- February 21, 2025 | 1:32 PM IST
Stock to buy
Representational Image

Auto Stock to buy: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दबाव बना हुआ है। शुक्रवार (21 फरवरी) को कारोबारी सेशन में स्टॉक में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। बाजार में विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बाजार में जारी इस उठापटक के बीच पोजिशनल निवेशकों के लिए स्टॉक स्पे​सिफिक दांव लगाने का मौका बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae asset Sharekhan) ने आज अपने पोजिशनल पिक में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को शामिल किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंफ्रा गतिवि​धियों में तेजी का पॉजिटिव असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।

Ashok Leyland: 242-260 तक के टारगेट

मिराए एसेट शेयरखान ने Auto Stock अशोक लेलैंड को पोजिशनली चुना है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 242-260 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते ट्रेडिंग सेशन (20 फरवरी) को स्टॉक 226 पर सेटल हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का अपसाइड बन सकता है। स्टॉक के लिए बाइंग रेंज 224-228 है। जबकि स्टॉक का सपोर्ट लेवल 210 है।

शेयरखान का कहना है कि अशोक लेलैंड को लेकर पॉजिटिव आउटलुक है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। खासतौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, सड़क निर्माण और खनन क्षेत्र में तेजी से नए ट्रकों की मांग बढ़ने की संभावना है।
कमर्शियल वाहनों (CV) की मांग पुराने वाहनों के रिप्लेसमेंट और नई जरूरतों के चलते बढ़ेगी, जिससे इस सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

Ashok Leyland हिंदुजा ग्रुप की ​फ्लैग​शिप कंपनी है। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों (MHCV) मैन्यूफैक्चर है। कंपनी की कुल बिक्री में 70 फीसदी योगदान MHCV से और 30 फीसदी लाइट कमर्शियल वाहनों (LCV) से आता है।

अशोक लेलैंड MHCV बस सेगमेंट में 41% बाजार हिस्सेदारी के साथ लीडिंग कंपनी है, जबकि MHCV ट्रकों में 33% हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरर है। कंपनी की 87 फीसदी आय घरेलू बाजार और 13 फीसदी एक्सपोर्ट से हासिल होती है।

आज कैसी रही बाजार की शुरुआत

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 159.84 अंक यानी 0.21% टूटकर 75,576.12 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 49.70 अंक यानी 0.22% गिरकर 22,863.45 पर कारोबार कर रहा था। फाइनेंशियल, ऑटो और ऑयल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।

बता दें, घरेलू बाजार में गुरुवार को FII/FPI ने 3,311.55 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की। हालांकि, घरेलू निवेशकों की नेट खरीदारी (3,907.64 करोड़ रुपये) से बाजार में बड़ी गिरावट से बचाया।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 21, 2025 | 1:32 PM IST

संबंधित पोस्ट