facebookmetapixel
GK Energy IPO मिला या नहीं ? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग का इशारात्योहारी सीजन में कार बिक्री का धमाका, 2,500 करोड़ रुपये का उपकर बेकारइस साल सीमेंट कंपनियों का मुनाफा 18 फीसदी तक बढ़ने का अनुमानमहंगा हुआ सोना, बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने घटाए मेकिंग चार्जत्योहारी सीजन में कार बिक्री का धमाका, 2,500 करोड़ रुपये का उपकर बेकारडाबर च्यवनप्राश की निंदा वाली लाइन हटाए पतंजलि : अदालतStock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच नकारात्मक हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआतदीपावली और नवरात्र के मौके पर ICICI, HDFC, SBI और Axis Bank ने लॉन्च किए फेस्टिव लोन ऑफरबैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी, अग्रिम कर और GST निकासी का असरकेंद्र जल्द ले सकता है समुद्री विकास योजनाओं पर फैसला, 70,000 करोड़ का पैकेज तैयार

₹83 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर! Motilal Oswal ने BUY की दी सलाह, Q4 में 365% उछला कंपनी का मुनाफा

Suzlon Target Price: मोतीलाल ओसवाल ने एनर्जी शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर 83 रुपये तक जा सकता है।

Last Updated- May 30, 2025 | 10:29 AM IST
Suzlon Energy share price

Suzlon Energy Share Price: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 14 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह जोरदार तेजी मार्च तिमाही के नतीजे दमदार रहने के चलते आई है।

सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग पांच गुना बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह दमदार ग्रोथ आय (रेवेन्यू) में शानदार बढ़त के चलते दर्ज की गई है।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर 83 रुपये तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें…₹86 का लेवल टच करेगा ये Navratna PSU Stock, ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह; 2 साल में मिला 100% ​रिटर्न

Suzlon Energy: टारगेट प्राइस ₹83| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 83 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 28 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को 65 रुपये के भाव पर बंद हुए।

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। डिलीवरी और एबिटडा (EBITDA) क्रमशः 15 प्रतिशत और 38 प्रतिशत अधिक रहे। कंपनी मैनेजमेंट ने अपने पॉजिटिव आउटलुक को बरकरार रखा है।

ब्रोकरेज हाउस ने कहा, “कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए डिलीवरी, रेवेन्यू, एबिटडा और प्रॉफिट (PAT) में कम से कम 60% की सालाना वृद्धि का गाइडेंस दिया है। यह गाइडेंस हमारे और बाजार के अनुमान के अनुरूप है। यह मैनेजमेंट के सेक्टर को लेकर भरोसे को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें…₹100 के खर्च पर ₹200 प्रति शेयर तक कमाने का मौका, कोटक ने सुझाई निफ्टी पर बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

Suzlon Energy Share History

सुजलॉन एनर्जी का शेयर एक महीने में 30% के करीब चढ़ गया है। तीन महीने में स्टॉक में 46.16% और छह महीने में 15.40% की तेजी आई है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 60.27%, दो साल में 581.35% और 5 साल में 2700% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 86 रुपये और 52 वीक लो 44.21 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 99,159 करोड़ रुपये है।

Suzlon Energy Q4 Results

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q4FY24 में यह ₹254.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹2,072 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹660 करोड़ था।

कंपनी की कुल आय (ऑपरेशन से रेवेन्यू) मार्च तिमाही में 73% बढ़कर ₹3,825.19 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹2,207.43 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹10,993.13 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹6,567.51 करोड़ थी।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 30, 2025 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट