facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

₹100 के खर्च पर ₹200 प्रति शेयर तक कमाने का मौका, कोटक ने सुझाई निफ्टी पर बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

Nifty Options Strategy: सहज अग्रवाल ने "बुल कॉल स्प्रेड" नाम की एक ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जो 5 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए बनाई गई है।

Last Updated- May 30, 2025 | 8:28 AM IST
Nifty 50 stocks

Nifty Options Strategy: कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी ने 22 मई को 24,462 के आसपास एक अहम लो बनाया है और वहां से फिर से ऊपर की ओर रुख किया है। उनका मानना है कि जब तक यह लो टूटता नहीं है, तब तक बाजार की दिशा सकारात्मक बनी रहेगी। ऐसे में छोटे-मोटे गिरावटों को खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जा सकता है।

सहज अग्रवाल का कहना है कि broader market यानी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती लौटती दिख रही है। इससे संकेत मिल रहा है कि केवल निफ्टी ही नहीं, बल्कि पूरे बाजार में एक बार फिर रफ्तार आ सकती है। इस नजरिए से अगले कुछ दिनों में निफ्टी के 25,500 तक पहुंचने की उम्मीद है।

बुल कॉल स्प्रेड: सीमित रिस्क में मुनाफे का मौका

तेजी की इस उम्मीद को ध्यान में रखते हुए, सहज अग्रवाल ने “बुल कॉल स्प्रेड” नाम की एक ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जो 5 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए बनाई गई है। इस रणनीति में ट्रेडर को 25,000 का कॉल ऑप्शन खरीदना है और साथ ही 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचना है। इस पूरे सौदे में लगभग ₹100 का नेट खर्च आता है। यदि बाजार अनुकूल दिशा में चलता है, तो इस ट्रेड से ₹200 तक का मुनाफा मिल सकता है। हालांकि, अगर बाजार उल्टी दिशा में चला गया, तो ₹50 पर स्टॉप लॉस लगाकर जोखिम को सीमित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…RBI की नजर फिनटेक कंपनियों पर, मर्चेंट कैटेगरी बदलकर बचाई फीस!

क्यों है यह रणनीति फायदेमंद?

सहज अग्रवाल बताते हैं कि मौजूदा वोलैटिलिटी के माहौल में सीधा कॉल खरीदना महंगा हो सकता है। लेकिन बुल कॉल स्प्रेड जैसी रणनीति से सीमित लागत में एक अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है, और नुकसान भी सीमित रहता है। इससे ट्रेडर को बेहतर reward-to-risk रेशियो मिल जाता है।

(यह सलाह कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल द्वारा दी गई है, और इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - May 30, 2025 | 7:56 AM IST

संबंधित पोस्ट