facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

हाई से 25% टूट चुके Energy Stock पर ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, BUY रेटिंग के साथ 48% अपसाइड का टारगेट

Waaree Energies Stock: Emkay ने वारी एनर्जीज पर कवरेज की शुरुआत की है। साथ ही 48 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है।

Last Updated- December 09, 2025 | 12:42 PM IST
HCL Tech Stock
Representational Image

Waaree Energies Stock: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर में एक तेजी का सेंटीमेंट बन रहा है। बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल (Emkay) ने वारी एनर्जीज पर कवरेज की शुरुआत की है। साथ ही 48 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है। मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट के बीच शेयर ने हरे निशान में शुरुआत की। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस बिजनेस को डायवर्सिफाई कर विस्तार करने पर है। साथ ही सोलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहतर नीतियों का सपोर्ट कंपनी के बिजनेस को मिल रहा है।

Waaree Energies Stock: ₹4,260 अगला टारगेट

एमके ने वारी एनर्जीज पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। मार्च-27E का टारगेट प्राइस (TP) 4,260 रुपये तय किया है। जिसमें कोर पीवी बिजनेस को मार्च-28E EV/EBITDA के 14 गुना पर वैल्यू किया गया है। सोमवार को शेयर 2882 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 48 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।

BSE पर मंगलवार को वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price) में 2898 पर कारोबार की शुरुआत हुई। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 3,864 है। यानी, फिलहाल यह शेयर अपने हाई से करीब 25 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 1,808 है। कंपनी का मार्केट कैप 82,745 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Waaree Energies Share: ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस एमके का कहना है कि भारत के सोलर मैन्युफैक्चरिंग डेवलपमेंट को ALMM, BCD, और DCR जैसे अच्छे रेगुलेशन से सपोर्ट मिला है और, अभी मॉड्यूल की ओवरकैपेसिटी के बावजूद, सेल और वेफर-इनगोट्स के इंटीग्रेशन के साथ-साथ उन पर आने वाले ALMMs से वारी जैसे फर्स्ट मूवर्स को सपोर्ट मिलेगा, जिससे उनकी कॉम्पिटिटिवनेस बढ़ेगी। कंपनी के प्रॉफिट का बड़ा हिस्सा मॉड्यूल से सेल और फिर वेफर-इंगॉट की ओर शिफ्ट होगा, लेकिन बुक मार्जिन और रिटर्न बने रहने की संभावना है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, FY25–28E के लिए राजस्व/EBITDA/APAT की CAGR क्रमशः 36%/48%/40% रहने का अनुमान है। इसमें FY26–27 में बड़े इंटीग्रेटेड एक्सपेंशन के चलते 33% मॉड्यूल वॉल्यूम CAGR और 23–24% ​स्थिर EBITDAM का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कंपनी डायवर्सिफिकेशन को और विस्तार दे रही है। कंपनी BESS, ट्रांसफॉर्मर, इन्वर्टर और इलेक्ट्रोलाइजर जैसे सेगमेंट्स में प्रवेश कर रही है, जबकि EPC और O&M में पहले से मजबूत उपस्थिति है। इससे कंपनी को ग्राहकों के बीच हायर वॉलेट शेयर हासिल करने में मदद मिलेगी।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 9, 2025 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट