facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

विदेशी फर्मों पर प्रतिबंध से घरेलू क्रिप्टो उद्योग में तेजी के आसार

वित्त मंत्रालय के अधीन फाइनैंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआईयू) ने बाइनेंस, कुकॉइन और ओकेएक्स जैसे 9 विदेशी वीडीए प्लेटफॉर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

Last Updated- January 14, 2024 | 10:56 PM IST
Year Ender: Crypto journey in the year 2024, popularity of Bitcoin and Altcoin among Indians साल 2024 में क्रिप्टो का सफर, भारतीयों में रही बिटकॉइन और ऑल्टकॉइन की लोकप्रियता

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों और वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्ति (वीडीए) सेवा प्रदाताओं के वेब प्लेटफॉर्मों को प्रतिबंधित करने से भारतीय प्लेटफॉर्मों के उपयोगकर्ताओं में वृद्धि देखी गई है।

मंत्रालय के इस कदम के तहत वित्त मंत्रालय के अधीन फाइनैंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआईयू) ने बाइनेंस, कुकॉइन और ओकेएक्स जैसे 9 विदेशी वीडीए प्लेटफॉर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

इस कारण भारतीय एक्सचेंजों में कारोबार बढ़ गया है। मसलन, क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनडीसीएक्स ने जमाओं में 2,000 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक्सचेंज के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने कहा, ‘एफआईयू की अधिसूचना के बाद से हमने अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी देखी है और क्रिप्टो जमाओं में 2,000 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि निवेशक हम पर मजबूत भरोसा दिखा रहे हैं।’अन्य प्लेटफॉर्मों ने भी पिछले दो सप्ताहों में क्रिप्टो गतिविधियों में शानदार तेजी दर्ज की है।

प्लेटफॉर्म मुद्रेक्स के मुख्य

कार्याधिकारी एदुल पटेल ने कहा, ‘एफआईयू नोटिस के बाद से करीब 35,000 निवेशक हमारे साथ जुड़े हैं और पिछले कुछ सप्ताहों में जमाएं करीब 25 लाख डॉलर पर पहुंच गईं। इसमें ज्यादातर राशि सिर्फ क्रिप्टो जमाओं से जुड़ी हुई थी, क्योंकि लोग एक अनुकूल प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने की उम्मीद में निवेश बढ़ा रहे हैं।’

पटेल ने कहा कि उनकी कंपनी ने एफआईयू नोटिस जारी होने से पहले की गतिविधि के मुकाबले सक्रिय ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत तेजी दर्ज की है। अभी इस प्लेटफॉर्म ने एक लाख से अधिक का मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता आधार दर्ज किया है।

कॉइनस्विच जैसी कंपनियों ने नोटिस के बाद से दैनिक ट्रांजेक्शन में 30-35 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। इस बीच घरेलू क्रिप्टो कंपनियां उन निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई योजनाओं पर अमल कर रही हैं जिन्होंने विदेशी क्रिप्टो प्लेटफॉर्मों में निवेश कर रखा है।

कॉइनस्विच के बिजनेस हेड बालाजी श्रीहरि ने कहा, ‘हमने उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म पर अपनी पूंजी सुरक्षित बनाने के लिए कॉइनस्विच पीआरओ पर 100 से ज्यादा क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए जमाओं की पेशकश शुरू की है। इसमें तेजी लाने के लिए हमने कॉइनस्विच पीआरओ पर क्रिप्टो जमाओं के लिए 2 प्रतिशत गारंटी वाले कैशबैक की भी घोषणा की है।’

कॉइनडीसीएक्स ने निवेशकों को अपना पैसा इस प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए 10 लाख डॉलर का फंड आवंटित करने की घोषणा की है। पिछले महीने बाइनेंस और कुकॉइन जैसे वीडीए प्लेटफॉर्मों को नोटिस भेजे गए थे।

First Published - January 14, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट