facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

डिविडेंड का फायदा पाने का आखिरी मौका! 18 जून को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

Dividend stocks, rights issue: कॉर्पोरेट एक्शंस के चलते ईमुद्रा, सरला परफॉरमेंस फाइबर्स और कैपिटल ट्रस्ट आज के कारोबार में फोकस में रह सकते हैं।

Last Updated- June 17, 2025 | 9:12 AM IST
Railtel dividend

Dividend stocks, rights issue: डिविडेंड और राइट्स इश्यू से जुड़ी घोषणाओं के चलते आज इन 3 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें ईमुद्रा (eMudhra), सरला परफॉरमेंस फाइबर्स और कैपिटल ट्रस्ट शामिल हैं। ये तीनो शेयर बुधवार यानी 18 जून को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

बीएसई डेटा के अनुसार, ईमुद्रा और सरला परफॉरमेंस फाइबर्स (Sarla Performance Fibers) एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे। जबकि कैपिटल ट्रस्ट (Capital Trust) का शेयर राइट्स इश्यू के चलते एक्स-डेट पर रहेगा।

क्या होती है एक्स-डेट? (what is Ex-Date)

एक्स-डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद खरीदे गए शेयर किसी कॉरपोरेट ऐक्शन (जैसे डिविडेंड या राइट्स इश्यू) के लिए एलिजिबल नहीं होते। एलिजिबल के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयर होल्ड करने होते हैं। कंपनी रिकॉर्ड डेट के दिन अंत में शेयरधारकों की सूची के आधार पर एलिजिबिलिटी तय करती है।

Also Read: Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज किस करवट बैठेगा बाजार?

eMudhra dividend 2025

ईमुद्रा ने बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का बोर्ड ₹1.25 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश कर चुका है। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी 25 जून 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन रहेगा। इसके लिए 18 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

Sarla Performance Fibers dividend 2025

सरला परफॉरमेंस फाइबर्स ने भी ₹3 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर) के डिविडेंड की सिफारिश की है, जो 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए है। यह भी 25 जून 2025 को प्रस्तावित एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। इसके लिए भी 18 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कंपनी इस समय बीएसई के Enhanced Surveillance Measure (ESM: Stage 1) के तहत है।

Also Read: सरकारी खर्च से उड़ने को तैयार ये दो स्टॉक्स! Motilal Oswal ने ₹1,150 से ₹4,060 के दिए टारगेट

Capital Trust rights issue

वहीं, कैपिटल ट्रस्ट ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ₹82 प्रति शेयर की दर से 60.75 लाख फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसका कुल आकार ₹49.81 करोड़ होगा। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 14 शेयर पर 5 राइट्स शेयर का अधिकार मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट 16 जून 2025 तय की गई है और यह राइट्स इश्यू 25 जून से 12 जुलाई 2025 तक खुलेगा। राइट्स एंटाइटलमेंट के ऑन-मार्केट रेनंसीएशन की अंतिम तारीख 9 जुलाई 2025 है और आवंटन का आधार लगभग 18 जुलाई 2025 को तय होगा।

First Published - June 17, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट