facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Corporate Actions: इस हफ्ते कौन कंपनी सी देगी डिविडेंड और कौन देगी बोनस शेयर, देखें पूरी लिस्ट

9 से 13 जून के बीच कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू ला रही हैं, जिससे निवेशकों को शानदार कमाई के अवसर मिल सकते हैं।

Last Updated- June 08, 2025 | 4:51 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

Corporate Actions This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी खुशनुमा रहने वाला है। इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में काफी चहल पहल रहेंगी, क्योंकि 9 से 13 जून के बीच कई बड़े कॉर्पोरेट एक्शन्स होने वाले हैं। डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर से लेकर राइट्स इश्यू तक, इस हफ्ते ये तमाम बड़े कॉर्पोरेट ऐलान निवेशकों का ध्यान खींचेंगे। टाटा और अदाणी ग्रुप की कई कंपनियां इस हफ्ते अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं, जिससे बाजार में उत्साह बना हुआ है।

बोनस और स्टॉक स्प्लिट की सौगात

VTM कंपनी 11 जून को 3:2 के अनुपात में बोनस शेयर देगी, यानी हर दो शेयरों पर तीन अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इससे शेयरधारकों की हिस्सेदारी बढ़ेगी, लेकिन स्टॉक का मूल्य समायोजित रहेगा। इसके अलावा, दो कंपनियां स्टॉक स्प्लिट की घोषणा कर रही हैं। वेसुवियस इंडिया 10 जून को अपने शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करेगी। वहीं, मुरे ऑर्गनाइजर 11 जून को 2 रुपये के शेयर को 1 रुपये में विभाजित करेगी। ये कदम शेयरों को और किफायती बनाएंगे।

Also Read: Mahindra सपोर्टेड यह कंपनी देगी 1045% का डिविडेंड, एक साल में दिया है 61% का रिटर्न; जानें रिकॉर्ड डेट

बड़ी कंपनियां देंगी डिविडेंड

टाटा ग्रुप की पांच कंपनियां इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। नेल्को 9 जून को 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इसके बाद 10 जून को टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन 27 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। 11 जून को टाटा एल्क्सी 75 रुपये प्रति शेयर के साथ ग्रुप का सबसे बड़ा डिविडेंड देगी। हफ्ते के अंत में 12 जून को टाटा केमिकल्स 11 रुपये और ट्रेंट 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देंगे।

अदाणी ग्रुप की पांच कंपनियां भी 13 जून को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इनमें ACC 7.5 रुपये, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.3 रुपये, अदाणी पोर्ट्स 7 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये और अदाणी टोटल गैस 0.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यह दिन निवेशकों के लिए खास रहेगा।

राइट्स इश्यू का मौका

7NR रिटेल 9 जून को राइट्स इश्यू शुरू करेगी, जिसके तहत पात्र शेयरधारक निर्धारित मूल्य पर अतिरिक्त शेयर खरीद सकेंगे। यह निवेशकों के लिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का शानदार अवसर है। यह हफ्ता निवेशकों के लिए कई अवसर लेकर आ रहा है। डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट ऐलान बाजार में हलचल मचाएंगे। एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे रिकॉर्ड डेट से पहले अपनी रणनीति तैयार करें।

First Published - June 8, 2025 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट