facebookmetapixel
SMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदाDiwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्ससोना ₹1.26 लाख के पार! कैसे करें असली-नकली की पहचानLIC New Schemes: दिवाली से पहले एलआईसी ने शुरू की दो सबसे किफायती इंश्योरेंस स्कीम; चेक करें डीटेल्सBihar Assembly Elections 2025: जेडीयू ने बजाई चुनावी बिगुल, 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीEPFO ने बदले नियम: पहले और अब – क्या है नया और कैसे मिलेगा लाभ?Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटीHyundai India का मेगा प्लान! FY30 तक ₹45000 करोड़ का निवेश, लॉन्च करेगी 26 मॉडलअब म्युचुअल फंड से कर सकेंगे सीधे UPI पेमेंट, बजाज फिनसर्व एएमसी लेकर आया नया फीचर

DAC से ₹21,772 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी से Defence Stocks बने रॉकेट; HAL, BDL समेत ये शेयर 6% तक उछले

आईडिया फोर्ज (ideaForge), भारत डायनामिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) के शेयर में भी तेजी आई।

Last Updated- December 04, 2024 | 2:26 PM IST
Defence Stocks
Representational Image

Defence Stocks: केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा क्षेत्र से जुड़े 5 अलग-अलग प्रस्तावों को मंजूरी देने के डिफेन्स सेक्टर के शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 6% तक उछल गए। डिफेन्स एक्विजिशन कॉउंसिल (DAC) ने 21,772 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के 5 डिफेन्स प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसकी वजह से डिफेन्स सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है।

पब्लिक सेक्टर की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 2.5% तक चढ़ गया। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 7.48% तक चढ़ चुका है जबकि बीते एक साल में इसने 60.03% का रिटर्न दिया है।

इसी तरह, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड1 (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd1) का शेयर भी इंट्रा-डे के दौरान 6.27% तक उछल गया। डिफेन्स सेक्टर का यह स्टॉक पिछले एक महीने में लगभग 15% चढ़ चुका है जबकि बीते एक साल में इसने 102.35% का रिटर्न दिया है।

इसके अलावा आईडिया फोर्ज (ideaForge) का शेयर 2.37%, भारत डायनामिक्स का शेयर 6.29%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.83%, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) का शेयर 4.59%, DCX Systems का शेयर 4% तक चढ़ गया।

Defence Stocks में क्यों आया उछाल 

डिफेंस स्टॉक्स में यह तेजी दरअसल केंद्र सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने रक्षा अधिग्रहण कॉउंसिल (DAC) ने रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के लिए 21,772 करोड़ रुपये के 5 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी के तहत भारतीय नौसेना के लिये 31 नए वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स ख़रीदे जाएंगे। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (एफआईसी-1) की खरीद को भी मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट, फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (ईडब्ल्यूएस), नेक्स्ट जेनरेशन रडार वार्निंग रिसीवर, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गई है। सरकार की इस मंजूरी से डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को आर्डर मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़े: बाजार में तेजी के दम पर तगड़ा मुनाफा कराएंगे ये 16 स्टॉक, Axis Securities ने बनाया टॉप पिक

First Published - December 4, 2024 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट