Defence Smallcap Stock: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी निबे लिमिटेड (NIBE) के शेयर सोमवार (26 मई) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी चढ़कर 1,601 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। कंपनी को इज़राइल की एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज तेजी देखी गई।
निबे लिमिटेड (NIBE) शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इजराइल की कंपनी ने लगभग ₹150.62 करोड़ के एक्सपोर्ट का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, यह ऑर्डर 300 किलोमीटर रेंज तक मार करने में सक्षम यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर बनाने और सप्लाई से जुड़ा है। यह तकनीक पहली बार भारत में वैश्विक बाजार के लिए तैयार की जा रही है।
निबे लिमिटेड ने इसे भारत के डिफेंस निर्माण सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ मिशनों के अनुरूप है। कंपनी ने कहा कि यह यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी श्रेणी में सबसे आधुनिक है और यह विश्व में उपलब्ध विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन करता है।
निबे लिमिटेड ने यह भी बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय डिफेंस लीडर्स के साथ मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों और वैश्विक ग्राहकों के लिए उन्नत स्वदेशी समाधान विकसित कर रही है। निबे लिमिटेड एक भारतीय डिफेन्स टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह एडवांस डिफेंस सिस्टम के डेवेलपमेंट, निर्माण और एकीकरण का काम करती है।
कंपनी कल यानी मंगलवार (27 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी करेगी। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कंपनी ने ₹149 करोड़ की आय पर ₹1.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
Also Read: Colgate के Q4 नतीजे कमजोर, ब्रोकर्स ने FY26-27 के अनुमान घटाए, रेटिंग ‘बेचें’ तक पहुंची
डिफेन्स सेक्टर में पॉजिटिव माहौल के बीच निबे लिमिटेड के शेयर एक महीने में 12% से ज्यादा चढ़ गए हैं। तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि, पिछले छह महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 7%, दो साल में 341% और 5 साल में 16,638% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का मार्केट कैप 2,290 करोड़ रुपये है।