facebookmetapixel
वर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भाव

इजरायली कंपनी से ₹150 करोड़ का ऑर्डर, 5% उछल गया Defence Smallcap Stock; 5 साल में 16,638% का तगड़ा रिटर्न

NIBE Share Price: कंपनी मंगलवार को Q4FY25 के नतीजे जारी करेगी। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कंपनी ने ₹149 करोड़ की आय पर ₹1.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Last Updated- May 26, 2025 | 10:33 AM IST
Defence Smallcap Stock

Defence Smallcap Stock: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी निबे लिमिटेड (NIBE) के शेयर सोमवार (26 मई) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी चढ़कर 1,601 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। कंपनी को इज़राइल की एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज तेजी देखी गई।

निबे लिमिटेड (NIBE) शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इजराइल की कंपनी ने लगभग ₹150.62 करोड़ के एक्सपोर्ट का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, यह ऑर्डर 300 किलोमीटर रेंज तक मार करने में सक्षम यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर बनाने और सप्लाई से जुड़ा है। यह तकनीक पहली बार भारत में वैश्विक बाजार के लिए तैयार की जा रही है।

Also Read: Stock Market Open: ट्रंप के यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ टालने से बाजारों को मिला बूस्ट; सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक उछला; निफ़्टी 25,000 के पार

निबे लिमिटेड ने इसे भारत के डिफेंस निर्माण सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ मिशनों के अनुरूप है। कंपनी ने कहा कि यह यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी श्रेणी में सबसे आधुनिक है और यह विश्व में उपलब्ध विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन करता है।

निबे लिमिटेड ने यह भी बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय डिफेंस लीडर्स के साथ मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों और वैश्विक ग्राहकों के लिए उन्नत स्वदेशी समाधान विकसित कर रही है। निबे लिमिटेड एक भारतीय डिफेन्स टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह एडवांस डिफेंस सिस्टम के डेवेलपमेंट, निर्माण और एकीकरण का काम करती है।

कंपनी कल यानी मंगलवार (27 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी करेगी। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कंपनी ने ₹149 करोड़ की आय पर ₹1.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Also Read: Colgate के Q4 नतीजे कमजोर, ब्रोकर्स ने FY26-27 के अनुमान घटाए, रेटिंग ‘बेचें’ तक पहुंची

NIBE Ltd Share History

डिफेन्स सेक्टर में पॉजिटिव माहौल के बीच निबे लिमिटेड के शेयर एक महीने में 12% से ज्यादा चढ़ गए हैं। तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि, पिछले छह महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 7%, दो साल में 341% और 5 साल में 16,638% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का मार्केट कैप 2,290 करोड़ रुपये है।

First Published - May 26, 2025 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट