facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Closing Bell: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ‘ब्रेक’; Sensex 203 अंक टूटा, Nifty 23,259 पर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- June 10, 2024 | 5:00 PM IST
Stock Market

ब्लू-चिप आईटी शेयरों (IT Stocks) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में अपने ऑल टाइम स्तर पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट में बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज शुरुआती कारोबार में 77,000 का आंकड़ा लांघ गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 76,490.08 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 77,079.04 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार यह 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 72 सदस्य शामिल हैं।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

Top Gainers

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट हुई। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

First Published - June 10, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट