facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Closing Bell: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ‘ब्रेक’; Sensex 203 अंक टूटा, Nifty 23,259 पर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- June 10, 2024 | 5:00 PM IST
Stock Market

ब्लू-चिप आईटी शेयरों (IT Stocks) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में अपने ऑल टाइम स्तर पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट में बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज शुरुआती कारोबार में 77,000 का आंकड़ा लांघ गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 76,490.08 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 77,079.04 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार यह 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 72 सदस्य शामिल हैं।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

Top Gainers

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट हुई। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

First Published - June 10, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट