facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

कमजोर बाजार में Vedanta पर आई BUY की सलाह, Nuvama ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट

वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार (31 जनवरी) को बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.2% बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- February 03, 2025 | 10:32 AM IST
Vedanta Share price

Vedanta Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कई देशों पर टैरिफ शुल्क बढ़ाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 500 अंक गिरकर खुला जबकि निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल गया। इस बीच मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta के स्टॉक पर बुलिश राय आ रही है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में सोमवार (3 फरवरी) को गिरावट दर्ज हो रही है। शेयर सुबह 10 बजे 5% से ज्यादा गिर चुका था और 415 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। पिछले सेशन में ये 440 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

Vedanta: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 663| अपसाइड 50%

ब्रोकरेज फर्म नुमारा (Numara) ने वेदांता पर बुलिश राय दी है। ब्रोकरेज ने मेटल स्टॉक पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 663 का टारगेट भी दिया है। इस तरह शनिवार के पिछले बंद भाव (1 फरवरी) से शेयर लॉन्ग टर्म में 50% का अपसाइड दिखा सकता है। शनिवार को स्टॉक 440 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत कीमतों और एल्युमीनियम तथा जिंक में प्रोडक्शन की कम लागत से कंपनी का EBITDA मार्च तिमाही में 10% बढ़ने की उम्मीद है। एल्युमीनियम की कम कीमतों का असर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में देखने को मिलेगा।

नुवामा ने कहा कि कंपनी विशिष्ट ट्रिगर्स जैसे हाई डिविडेंड, लागत में कमी और वित्त वर्ष 2025-26 से एल्युमीनियम और जिंक में वॉल्यूम वृद्धि और कारोबारों के अलग होने के बीच हमने वेदांत पर पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है।

वेदांत शेयर हिस्ट्री

अगर वेदांता के शेयर के परफॉर्मेंस को देखें तो शेयर पिछले 1 महीने में 8.% गिरा है। पिछले 6 महीनों में शेयर में 3.47% की गिरावट आई है। वहीं, इस साल शेयर अभी तक 5.72% तक गिर चुका है। एक साल में इसने 53.79% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में स्टॉक प्राइस में 212.34% की तेजी आई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 527 रुपये और 52 वीक लो 250 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,63,688 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे वेदांत के Q3 नतीजे?

वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार (31 जनवरी) को बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.2% बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,013 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 9.5% बढ़कर 39,795 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36,320 करोड़ रुपये थी।

वेदांता का तीसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड राजस्व 38,526 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 4% और सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी दिखाता है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बाजार में बेहतर कीमतों और हाई प्रीमियम की वजह से हुई। इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 33,134 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 32,215 करोड़ रुपये था।

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

First Published - February 3, 2025 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट