FMCG Stock to Buy: यूएस इलेक्शन के नतीजों का भारतीय शेयर बाजार पर असर देखा जा रहा है। गुरुवार (7 नवंबर) को हरे निशान में शुरुआत के बाद घरेलू बाजार में तेज गिरावट आई। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बेहतर आउटलुक के दम पर चुनिंदा शेयरों में ब्रोकरेज फर्म निवेश की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल एफएमसीजी स्टॉक एलटी फूड्स (LT Foods) पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज का कहना है कि दुनियाभर में बासमती चावल की चमक बढ़ रही है। इसका फायदा कंपनी होगा। एलटी फूड्स भारतीय बासमती और राइस प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में दावत और रॉयल जैसे ब्रांड्स हैं। बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
LT Foods: 520 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलटी फूड्स पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है। 6 नवंबर 2024 को शेयर 396 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 31 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
एलटी फूड्स बासमती चावल और अन्य एग्री प्रोडक्ट्स में फॉर्म टू फॉर्क मॉडल पर पूरे वैल्यू चेन को कंट्रोल करती है। 80 से ज्यादा देशों में कंपनी का बिजनेस है। FY19-24 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15% CAGR रहा। कंपनी का फोकस मार्जिन्स को बनाए रखने के साथ ग्लोबल मार्केट में अपना मजबूत मार्केट शेयर बरकरार रखने पर है।
LT Foods: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कई सालों से एलटी फूड्स भारतीय बासमती राइस मार्केट की दिग्गज कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में दावत और रोजाना जैसे ब्रांड्स हैं। भारत में दावत का मार्केट शेयर बढ़कर 30 फीसदी हो गया है। जबकि रॉयल ब्रांड अमेरिकी बाजार में 50 फीसदी मार्केट शेयर के साथ अपना दबदबा बनाए हुए है।
ब्रोकरेज का कहना है कि FY19 से FY24 के दौरान कंपनी ने रेवेन्यू में 15 फीसदी और EBITDA में 19 CAGR ग्रोथ हासिल की है। कंपनी को इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर फोकस करने का फायदा हुआ है। स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन के जरिए कंपनी का फोकस अपना मार्केट शेयर खासकर मिडिल ईस्ट में बढ़ाने पर है।
कंपनी में मजबूत कैशफ्लो, लगातार मुनाफा, ग्लोबल मार्केट और बेहतर RoE/RoCE (FY24 में 19%/16%) बना हुआ है। एलटी फूड्स बीते पांच सालों से 8x P/E से 21x (in FY25) पर रीरेट हो चुका है। इसके चलते एलटी फूड्स अपने एफएमसीजी पीयर वैल्युएशन के आसपास है। FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/एबिटडा/एडजस्टेड नेट प्रॉफिट क्रमश: 14%/15%/19% सीएजीआर रह सकता है।
LT Foods: 1 साल में पैसा डबल
शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट के बीच एलटी फूड्स एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। स्टॉक का लॉन्ग टर्म का रिटर्न देखें तो यह दमदार रहा है। बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं,2 साल में शेयर 220 फीसदी उछला है। 2024 में अबतक शेयर करीब 95 फीसदी उछल चुका है। वहीं, 6 महीने में शेयर 85 फीसदी और 1 महीने में 30 फीसदी चढ़ा है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 447.95 और लो 160.05 है। कंपनी का मार्केट कैप 13,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
(*डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)