Bonus Share: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) अपने निवेशकों को जल्द ही बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी ने सोमवार (14 जुलाई) को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 17 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर का प्रस्ताव विचार के लिए रखा जाएगा।
बोनस शेयर पर चर्चा की जानकारी के बाद पतंजलि फूड्स के शेयर मंगलवार को इंट्रा-डे में 2.5 फीसदी तक चढ़ गए। दोपहर 2:10 बजे पतंजलि फूड्स के शेयर 34.65 रुपये या 2.07 फीसदी की बढ़त लेकर 1710 रुपये पर थे।
बता दें कि पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था। पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत कंपनी को खरीदा था। यह अधिग्रहण 4,350 करोड़ रुपये में हुआ था। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब बोनस शेयर देने का विचार किया जा रहा है।
वहीं, साल 2022 में कंपनी ने रुचि सोया के नाम से फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आई थी। कंपनी ने एफपीओ के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस राशि का ज्यादातर हिस्सा पुराने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद जून 2022 में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया और 24 जून 2022 से यह नए नाम से ट्रेड होने लगी।
पतंजलि फूड्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।”
Also Read: ₹500 प्रति शेयर के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान! किस दिन मिलेगा पैसा? तारीख हो गई तय
पतंजलि फूड्स पहले कई बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने नवंबर 2023 में 8 रुपये प्रति शेयर और मार्च 2024 में 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इसके अलावा सितंबर 2023 में 6 रुपये और सितंबर 2022 में 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।
पतंजलि फूड्स के शेयर दो हफ्ते में करीब 5 फीसदी चढ़ गए हैं। एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 12 फीसदी और छह महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 10%, दो साल में 40% और तीन साल में 65% का रिटर्न दिया है। जबकि दस साल में शेयर में 4553% की जोरदार तेजी आई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 61,988 करोड़ रुपये है।