facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Bonus Alert: पहली बार बोनस देने की तैयारी में Patanjali Foods, बोर्ड की बैठक पर टिकी निवेशकों की निगाहें

Bonus Share: पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था। पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत कंपनी को खरीदा था।

Last Updated- July 15, 2025 | 2:28 PM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

Bonus Share: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) अपने निवेशकों को जल्द ही बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी ने सोमवार (14 जुलाई) को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 17 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर का प्रस्ताव विचार के लिए रखा जाएगा।

बोनस शेयर पर चर्चा की जानकारी के बाद पतंजलि फूड्स के शेयर मंगलवार को इंट्रा-डे में 2.5 फीसदी तक चढ़ गए। दोपहर 2:10 बजे पतंजलि फूड्स के शेयर 34.65 रुपये या 2.07 फीसदी की बढ़त लेकर 1710 रुपये पर थे।

बता दें कि पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था। पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत कंपनी को खरीदा था। यह अधिग्रहण 4,350 करोड़ रुपये में हुआ था। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब बोनस शेयर देने का विचार किया जा रहा है।

वहीं, साल 2022 में कंपनी ने रुचि सोया के नाम से फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आई थी। कंपनी ने एफपीओ के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस राशि का ज्यादातर हिस्सा पुराने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद जून 2022 में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया और 24 जून 2022 से यह नए नाम से ट्रेड होने लगी।

पतंजलि फूड्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।”

Also Read: ₹500 प्रति शेयर के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान! किस दिन मिलेगा पैसा? तारीख हो गई तय

Patanjali Foods Dividend History

पतंजलि फूड्स पहले कई बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने नवंबर 2023 में 8 रुपये प्रति शेयर और मार्च 2024 में 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इसके अलावा सितंबर 2023 में 6 रुपये और सितंबर 2022 में 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।

Patanjali Foods Share History

पतंजलि फूड्स के शेयर दो हफ्ते में करीब 5 फीसदी चढ़ गए हैं। एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 12 फीसदी और छह महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 10%, दो साल में 40% और तीन साल में 65% का रिटर्न दिया है। जबकि दस साल में शेयर में 4553% की जोरदार तेजी आई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 61,988 करोड़ रुपये है।

First Published - July 15, 2025 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट