facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

चुनावों में भाजपा की जीत से स्टॉक मार्केट में उत्साह, निवेशकों का सेंटीमेंट हुआ और मजबूत; जानें एनालिस्ट की क्या है राय

Nifty फिलहाल वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के 25 गुना पर कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी अर्निंग करीब 20 फीसदी बढ़ेगी।

Last Updated- December 04, 2023 | 11:40 PM IST
Stocks to watch

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, तीनों राज्यों में भाजपा की बंपर जीत का असर शेयर बाजारों पर भी दिखने लगा है। ब्रोकरों को अब भरोसा हो चला है कि भाजपा की इस जीत से 2024 के लोकसभा चुनावों  में राजनैतिक बदलाव को लेकर जोखिम में कमी देखने को मिलेगी। निफ्टी फिलहाल नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स भी आज 15 सितंबर के अपने पिछले उच्च स्तर (67,927) को पार कर गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी जुलाई के अपने रिकॉर्ड स्तर 46,370 को पार करने के करीब पहुंच गया है। बैंकिंग शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 45,728 पर कारोबार कर रहे हैं।

जेफरीज के एक नोट में कहा गया है, ‘तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत एग्जिट पोल के अनुमानों से कहीं ज्यादा बेहतर थी। इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की मजबूत जीत हो सकती है और इसमें बीजेपी के खाते में 300 से ज्यादा सीटें जाने की संभावना है। इन्वेस्टर सेंटीमेंट को यह बढ़ावा डोमेस्टिक साइक्लिकल सेक्टर जैसे- बैंक, इंडस्ट्रियल, बिजली, प्रॉपर्टी और मिड कैप्स के लिए अच्छा संकेत होना चाहिए।’

निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) और निफ्टी एनर्जी (Nifty Energy) इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक ऊपर थे, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स लगभग एक फीसदी की बढ़त के साथ अंडरपरफॉर्मिंग था।

मोतीलाल ओसवाल के एक नोट में कहा गया, ‘हालांकि राज्यों के चुनावों का पहले के समय में हुए लोकसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं दिखा है क्योंकि भाजपा ने दिसंबर 2018 में इन तीन राज्यों में सत्ता गंवा दी थी, लेकिन 2014 के मुकाबले बेहतर बहुमत के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की। फिर भी अगले पांच महीनों के लिए बाजारों के लिए यह राजनीतिक अनिश्चितता की एक बड़ी समस्या को दूर करता है।’

‘इक्विटी मार्केट राज्य चुनावों के नतीजे और 2024 के आम चुनावों के लिए क्या संकेत दे रहे हैं, इसके बारे में ज्यादा चिंतित थे। लेकिन अब भाजपा के पक्ष में परिणाम मजबूत हैं, तो मौजूदा सरकार में बाजार का विश्वास और बढ़ेगा और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक जोखिम में कमी आएगी। यह भारत के लिए मैक्रो और नीतिगत गति के लिए अच्छा संकेत है, जो इस समय प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (GDP और कॉरपोरेट अर्निंग दोनों) के बीच सबसे अधिक वृद्धि देख रहा है।”

नवंबर में निफ्टी 5 प्रतिशत बढ़ा और यह 13 महीनों में सबसे बड़ी मंथली ग्रोथ है। लेकिन, इसने ज्यादातर ग्लोबल कंपटीटर्स से कम बेहतर प्रदर्शन किया। MSCI All-Country World इंडेक्स 9 प्रतिशत बढ़ गया, जो तीन सालों में इसका सबसे अच्छा महीना था।

मुख्य विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की तरफ से भाजपा को चार राज्यों के चुनावों में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी। लोकिन, कांग्रेस ने दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में जीत हासिल की और उत्तर में तीन राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

नोमुरा के एक नोट में कहा गया, ‘राज्य चुनावों में अगर कांग्रेस को जीत मिली होती तो इससे बाजार को 2024 के आम चुनावों में भाजपा के मजबूत बहुमत के साथ सत्ता में लौटने की संभावना को लेकर फिर से विचार करना पड़ता। इससे भाजपा-विरोधी विपक्षी गठबंधन, I.N.D.I.A. के भीतर कांग्रेस के नेतृत्व की स्थिति मजबूत होती। इसके बजाय, कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से विपक्षी खेमे में और अधिक मतभेद पैदा होने की संभावना है।’

कांग्रेस और 27 अन्य दलों वाले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने कहा है कि वह मई 2024 में आम चुनाव में संयुक्त रूप से भाजपा से लड़ेगा।

नोमुरा की तरफ से नोट में कहा गया है, ‘भाजपा के मजबूत प्रदर्शन से आम चुनावों में राजनीतिक जोखिमों को लेकर बाजार की चिंताएं कुछ हद तक कम होनी चाहिए। यह संकेट देता है कि भाजपा और पीएम मोदी के लिए व्यापक राजनीतिक समर्थन है, और आम चुनावों के लिए कई एजेंसियों द्वारा कराए जाने वाले शुरुआती जनमत सर्वेक्षणों की पुष्टि करता है, जिसमें अब तक भाजपा के लिए क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी की गई है।’

अपनी नवीनतम बढ़त के बाद, निफ्टी सालाना आधार पर (YoY) 13 प्रतिशत ऊपर है। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगभग 40 फीसदी और 50 फीसदी ऊपर हैं।

जबकि राज्य के चुनाव नतीजे राजनीतिक जोखिमों को कम करते हैं। इस साल दर्ज किए गए तेज लाभ से बाजार के मौजूदा स्तरों में तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Nifty फिलहाल वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के 25 गुना पर कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी अर्निंग करीब 20 फीसदी बढ़ेगी। FY24 की अनुमानित आय पर, निफ्टी अभी भी 21 गुना ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है।

First Published - December 4, 2023 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट