facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

25% की जोरदार तेजी दिखा सकता है Bharti Airtel, मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर बुलिश; खरीदारी के लिए बताया नया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 05, 2025 | 2:54 PM IST
Stocks to buy

Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (5 मार्च) को शानदार रैली देखने को मिली। निचले स्तरों पर खरीदारी और आईटी स्टॉक्स में तेजी की वजह से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद आकर्षक खरीद अवसरों के कारण शॉर्ट टर्म उछाल की उम्मीद है।

बाजार में इस माहौल के बीच एनालिस्ट्स को कहना है कि फंडामेंटल रूप से मजबूत उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना बेहतर विकल्प है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को खरीदने की सलाह दी है।

Bharti Airtel: टारगेट प्राइस ₹1985| रेटिंग BUY| अपसाइड 25%|

मोतीलाल ओसवाल ने भारी एयरटेल पर अपनी BUY रेटिंग को बरकार रखा है। साथ ही स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से ₹1985 का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर निवेशकों को 25% तक का रिटर्न दे सकता है। भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को 1575 रुपये पर बंद हुए थे। जबकि बुधवार को यह बीएसई पर 3% से ज्यादा चढ़कर 1625 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

भारती एयरटेल के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपने हाई से 11% नीचे चल रहा है। वहीं, पिछले छह महीने में शेयर 5% टूट चुका है जबकि बीतेएक और तीन महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में भारतीय एयरटेल के शेयर ने 39.11% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,778 रुपये जबकि लो 1,134 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,26,583 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY की सलाह?

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, हमारा मानना ​​है कि कैपिटल अलॉटमेंट फोकस रखने वाले प्रमुख एलिमेंट बना हुआ है। यह मीडियम टर्म में भारती एयरटेल के शेयर वैल्यू के प्रदर्शन के लिहाज से सबसे बड़ा कारक होगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम प्रीमियमीकरण एजेंडे पर भारती एयरटेल के बेहतर एग्ज़िक्यूशन को पसंद करते हैं। कैपेक्स की स्पीड में नरमी के साथ भारती एयरटेल को महत्वपूर्ण फ्री कैश फ्लो (FY25-27E के दौरान 1.3 ट्रिलियन) मिलने की संभावना है। इससे महत्वपूर्ण डिलीवरेजिंग और शेयरधारक रिटर्न में सुधार होना चाहिए।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 5, 2025 | 2:54 PM IST

संबंधित पोस्ट