facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

रिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Bank Stock: ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि मुनाफे का दबाव अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही में सबसे निचले स्तर पर आ जाएगा।

Last Updated- January 14, 2026 | 1:59 PM IST
Axis Bank stock

Axis Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बुधवार (14 जनवरी) को इंट्रा-डे में चार प्रतिशत के करीब चढ़कर 1,308.40 रुपये के 52 वीक्स हाई पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरे हिस्से में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदों से आई है। बैंक के शेयर अब अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 1,339.55 रुपये के करीब पहुंच गए हैं, जो 12 जुलाई 2024 को बना था। दोपहर 1:16 बजे एक्सिस बैंक के शेयर 2.88 प्रतिशत बढ़कर 1298.20 पर कारोबार कर रहा था।

Axis Bank Stock पर टारगेट प्राइस: ₹1,420

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,420 रुपये कर दिया है। यह स्टॉक के पिछले बंद भाव से 12 प्रतिशत ज्यादा है। एक्सिस बैंक के शेयर मंगलवार को 1261 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कारोबार में लगातार मजबूती, मुनाफे पर सीमित दबाव और एक बार के प्रावधानों का सामान्य होने जैसे कारणों से वित्त वर्ष 2026 के दूसरे हिस्से में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मौजूदा वैल्यूएशन में शॉर्ट टर्म की चुनौतियां पहले से शामिल हैं। जबकि रिटेल कारोबार में सुधार और एसेट की स्थिर क्वालिटी मीडियम टर्म में बेहतर कीमत मिलने की संभावना को मजबूत करती है।

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगा

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि मुनाफे का दबाव अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही में सबसे निचले स्तर पर आ जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना नहीं है। कैश रिजर्व रेश्यो से राहत और जमा लागत के सामान्य होने से भी मदद मिलेगी। सितंबर 2025 की तिमाही में बैंक की ऋण लागत तिमाही आधार पर 65 आधार अंक घटकर 73 आधार अंक रह गई। इससे संकेत मिलता है कि पहली तिमाही में किए गए तकनीकी प्रावधानों का असर अब पूरी तरह खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Nestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेत

Axis Bank शेयर प्रदर्शन

एक्सिस बैंक के शेयर का प्रदर्शन एक महीने में लगभग सपाट रहा है। तीन और छह महीने में शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 23 प्रतिशत, दो साल में 15 फीसदी और तीन साल में 38.72 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,308 रुपये और 52 वीक्स लो 934 रुपये है। बीएसई पर बैंक का टोटल मार्केट कैप 4,02,281 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 14, 2026 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट