facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

Ambuja Cements Q4 result: मार्च तिमाही में मुनाफा 9% घटा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का तोहफा

अम्बुजा सीमेंट्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर 2 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

Last Updated- April 29, 2025 | 4:11 PM IST
Ambuja Cement

Ambuja Cements Q4 result: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था।

अंबुजा सीमेंट की तरफ से दाखिल एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा लगभग आधा हो गया है। सितम्बर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में कंपनी को 2,115.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.6 फीसदी बढ़कर 9,802.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 8,785.28 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर रेवेन्यू 16.5 फीसदी बढ़कर 8,415.31 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का कुल खर्च भी मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,821.70 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,747.41 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर खर्च में 6% का इजाफा हुआ है। यह दिसंबर तिमाही में 8,347.68 करोड़ रुपये था।

अंबुजा सीमेंट डिविडेंड

अम्बुजा सीमेंट्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर 2 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि, यह शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है।

कंपनी के तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई। मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे बीएसई पर शेयर ₹533 पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - April 29, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट