facebookmetapixel
ट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेताया

Adani Ports Q1 results: मुनाफा 6.5% बढ़कर ₹3,314 करोड़, रेवेन्यू में भी इजाफा; शेयर 2% से ज्यादा टूटा

Adani Ports Q1 results: कंपनी के लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेस में दमदार ग्रोथ ने रेवेन्यू वृद्धि को मजबूती दी है। लॉजिस्टिक्स में आय दोगुनी और मरीन सेगमेंट में 2.9 गुना बढ़ी है।

Last Updated- August 05, 2025 | 3:33 PM IST
Adani port
Representational Image

Adani Ports Q1 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने मंगलवार (5 अगस्त) को पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 6.54 फीसदी (YoY) बढ़कर 3,310.60 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,107.23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। नतीजे जारी होने के बाद शेयर पर दबाव देखने को मिला और यह 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। वहीं, तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफा 9.9 फीसदी बढ़कर 3,014.22 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसकी समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,422.18 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,054.18 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च भी सालाना आधार पर 4,238.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,731.88 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 13 फीसदी उछलकर 5,495 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की जून तिमाही में 4,848 करोड़ रुपये था।

Also Read: Adani Ports में बड़ा बदलाव! गौतम अदाणी ने छोड़ा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद, मनीष केजरीवाल बने नए डायरेक्टर

APSEZ ने बताया कि गौतम अदाणी ने कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। यह इस्तीफा 5 अगस्त से प्रभावी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके साथ ही अदाणी अब कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (Key Managerial Personnel) नहीं रहेंगे।

लॉजिस्टिक्स, मरीन बिजनेस से दमदार ग्रोथ

APSEZ के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी गुप्ता ने कहा, “हमारे लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेस में दमदार ग्रोथ ने रेवेन्यू वृद्धि को मजबूती दी है। लॉजिस्टिक्स में आय दोगुनी और मरीन सेगमेंट में 2.9 गुना बढ़ी है।” लॉजिस्टिक्स से राजस्व ₹1,169 करोड़ (YoY) पहुंचा गया है। वहीं, मरीन बिजनेस से आय 2.9 गुना बढ़कर 541 करोड़ हो गई।

गुप्ता ने कहा कि “MEASA क्षेत्र में हमारे ट्रकिंग और इंटरनेशनल फ्रेट नेटवर्क के विस्तार और मरीन फ्लीट के तेजी से बढ़ने के साथ हम अपने ‘पोर्ट गेट से कस्टमर गेट’ तक की वैल्यू चेन को मजबूत कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025–26 के लिए तय लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सही ट्रैक पर है।

घरेलू और इंटरनेशनल पोर्ट्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो, घरेलू पोर्ट से रेवेन्यू 14% की बढ़कर ₹6,137 करोड़ हुआ। जबकि, इंटरनेशनल पोर्ट्स से इनकम 22% बढ़कर ₹973 करोड़ हुई।

Adani Port: शेयर 2% से ज्यादा टूटा

नतीजों के बाद अदाणी पोर्ट के शेयर पर दबाव देखने को मिला और तेज गिरावट आई। BSE पर अदाणी पोर्ट के शेयर 2  फीसदी से ज्यादा टूटकर 1362.50  रुपये पर बंद हुए। इंट्राडे में स्टॉक ने 1394.85 रुपये का हाई और 1345.55 रुपये का लो बनाया। सोमवार को शेयर 1391 पर बंद हुआ था। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,562 और लो 993 है। वहीं मार्केट कैप 2.92 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

First Published - August 5, 2025 | 3:08 PM IST

संबंधित पोस्ट