facebookmetapixel
Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदार

36% चढ़ सकता है Adani Group का ये दिग्गज स्टॉक! Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अदाणी ग्रुप के स्टॉक अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- April 04, 2025 | 12:20 PM IST
Stocks To buy

Adani Group Stocks: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (4 अप्रैल) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में यह कमजोरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इम्पोर्ट टैरिफ लागू करने के चलते आई है। बीएसई सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 800 से ज्यादा अंक गिर गया। जबकि निफ्टी-50 शुरुआती कारोबार के दौरान 23 हजार के नीचे फिसल गया। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अदाणी ग्रुप के स्टॉक अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Adani Wilmar: टारगेट प्राइस ₹424| रेटिंग BUY| अपसाइड 36%|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 424 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 36% का अपसाइड दिखा सकता है। अदाणी विल्मर के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 271 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

अदाणी विल्मर के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो स्टॉक अपने हाई से 33% नीचे है। हालांकि, स्टॉक में पिछले एक महीने में रिकवरी के संकेत आए है। इस दौरान शेयर 11.09% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर लगभग 19% और 21% गिर गया है। पिछले एक साल में शेयर करीब 25% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 404 रुपये और लो 231.55 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 34,714.42 करोड़ रुपये है।

अदाणी विल्मर पर ब्रोकरेज की कमेंट्री

नुवामा ने कहा कि अदाणी विल्मर ने चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए उम्मीद से बेहतर बिज़नेस अपडेट जारी किया है। अब हमें कंपनी की आय में सालाना आधार पर 36% की वृद्धि की उम्मीद है, जो पहले के 19% अनुमान से अधिक है। पिछली तिमाही (Q3FY25) में रेवेन्यू में 31.4% की वृद्धि दर्ज हुई थी, जबकि Q4FY24 में 4.6% की गिरावट देखी गई थी।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमें अब कुल वॉल्यूम में सालाना आधार आधार पर लगभग 7% की वृद्धि की उम्मीद है, जबकि पहले 5% वृद्धि का अनुमान था (Q3FY25 में 5% और Q4FY24 में 3% की वृद्धि हुई थी)। EBITDA में सालाना आधार पर 61% की बढ़ोतरी की संभावना है। इसका मुख्य कारण तेल कारोबार में बेहतर रियलाइजेशन हैं। हालांकि, सकल मार्जिन (Gross Margin) में 100 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ यह 12.5% पर आ सकता है, जबकि EBITDA मार्जिन 48 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.2% तक पहुंच सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए कंपनी के वॉल्यूम में 10% की सालाना वृद्धि का अनुमान है। इसमें खाद्य तेल (Edible Oils) से 10% और फूड व एफएमसीजी (Food & FMCG) से 28% की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हम स्टॉक पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हैं और इसका टारगेट प्राइस ₹424 रखा गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - April 4, 2025 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट