facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान से उबर गया Adani Group, चुनाव नतीजों से पहले ही m-cap 2 लाख करोड़ के पार

Adani Stocks Price: 3 जून 2024 को Adani Group की 10 लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप हिंडनबर्ग रिपोर्ट के पहले से भी ज्यादा बढ़कर 20.01 लाख करोड़ पार कर गया।

Last Updated- June 03, 2024 | 5:30 PM IST
Gautam Adani got a big shock, dropped 3 places in the Forbes Billionaires list, his wealth decreased so much in one day

Adani Stocks: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ एक ही दिन का समय बचा हुआ है। 4 जून को यह तय होने वाला है कि अगली सरकार किसकी बनने वाली है। अगर 1 जून को आए एग्जिट पोल्स की मानें तो करीब-करीब सभी बहुमत के साथ मोदी सरकार को सत्ता में ला रहे हैं। ऐसे में नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले और एग्जिट पोल आने के बाद पहले कारोबारी दिन ही एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) के अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर इस रफ्तार से भागे कि मार्केट कैप 2 लाख करोड़ ( 2 ट्रिलियन) रुपये के आंकड़े को पार कर गया और हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने से पहली जैसी स्थिति में पहुंच गया।

बता दें कि अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अदाणी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद अदाणी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई और सभी एंटिटीज से कुल मिलाकर 100 अरब डॉलर का नुकसान झेलने को मिला। हालांकि, बाद में सेबी की जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली और फिर से शेयरों में उछाल आना शुरू हुआ।

आज यानी 3 जून को अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 20.01 लाख करोड़ रुपये यानी 20.01 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े को पार कर गया। बता दें कि 24 जनवरी, 2023 के दिन हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप के शेयरों के खिलाफ कई खुलासे किए, उस समय इन 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.20 करोड़ रुपये था।

Nifty50 पर अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला। कंपनी आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में रही। Adani Ports के शेयर आज 10.62 फीसदी की उछाल के साथ 1,590 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान Adani Ports के शेयर 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,621.40 रुपये तक पहुंच गए। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले के मुकाबले इसके शेयरों में करीब दोगुने का उछाल आया है। मौजूदा समय में Adani Ports का मार्केट कैप 3.43 लाख करोड़ रुपये है।

टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी रहे। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 7.29 फीसदी की उछाल के साथ 3,660.10 रुपये पर बंद हुए। शेयरों ने इंट्रा डे ट्रेड के दौरान एक साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा और करीब 10 फीसदी उछलकर 3,743.90 के लेवल तक पहुंच गए। अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप मौजूदा समय में 4.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

Adani Power के शेयर आज 16.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 18 फीसदी तक उछल गए थे। शेयरों ने आज 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 895.85 रुपये का ऑल टाइम हाई भी दर्ज किया। हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के मुकाबले इसके शेयरों में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। मौजूदा समय में अदाणी पावर का मार्केट कैप 3.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

अदाणी ग्रुप की और कौन सी कंपनियां उबरीं हिंडनबर्ग रिपोर्ट के नुकसान से

इसके अलावा, अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर भी अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले जैसी स्थिति में पहुंच गए हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

दिसंबर 2022 में ACC के शेयर करीब 2441 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे, जो आज 2,701.75 रुपये पर बंद हुए। इसी तरह Ambuja Cements के शेयर हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले 500 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे, जो आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 676.65 रुपये पर पहुंच गए। मौजूदा समय में ACC का मार्केट कैप 50,735.42 करोड़ रुपये और अंबुजा सीमेंट्स का 1.66 लाख करोड़ रुपये है।

Adani Green के शेयर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले करीब 1900 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहे थे। 3 जून 2024 को कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 2,174.10 के लेवल पर पहुंच गए। इस समय अदाणी ग्रीन का मार्केट कैप 3.23 लाख करोड़ रुपये है।

इन कंपनियों में अभी नहीं लौटा हिंडनबर्ग से पहले वाला लेवल

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के शेयर भी आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,250 के लेवल तक पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में मामूली गिरावट आई और इसके शेयर 9.28 फीसदी की बढ़त के साथ 1,227 रुपये पर बंद हुए।

NDTV 6 दिसंबर 2023 (हिंडबनर्ग रिपोर्ट से पहले) के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (307.85 रुपये) से थोड़ा नीचे है। आज अदाणी ग्रुप की टेलीविजन कंपनी के शेयर 263.95 रुपये पर बंद हुए। मार्केट कैप भी बढ़कर 1,701.72 करोड़ रुपये हो गई।

लेकिन अदानी ग्रुप की अन्य दो कंपनियों- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी विल्मर ( Adani Wilmar) को अपने सभी घाटे की भरपाई के लिए 100-120 फीसदी का सुधार दर्ज करना होगा। अदाणी विल्मर के शेयर ( Adani Wilmar Share Price) आज 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ 369.20 रुपये पर बंद हुए। कंपनी ने 1 जून 2023 को 448.35 रुपये के साथ ऑल टाइम हाई दर्ज किया था।

First Published - June 3, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट