सपाट खुले बाजार
बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 73.33 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 57,998.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 10.90 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 17,087.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी के टॉप गेनर
HCL Technologies
Tech Mahindra
Infosys
TCS
Wipro
निफ्टी के टॉप लूजर
HDFC Life
SBI Life Insurance
HDFC
Bajaj Finance
Eicher Motors
प्री-ओपनिंग में कमजोर बाजार
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 79.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 57,845.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 119.40 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 16,957.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज के टॉप स्टॉक्स
Hindustan Aeronautics: सरकार कंपनी में अतिरिक्त 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीनशो विकल्प का प्रयोग करेगी क्योंकि बिक्री के प्रस्ताव को इसके आधार आकार से 4.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। शुक्रवार को खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू खुलेगा।
Campus Activewear: CNBCTV-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, TPG को आज ब्लॉक डील के जरिए कैंपस एक्टिववियर में 800 करोड़ रुपये की 7.62 फीसदी हिस्सेदारी 345 रुपये प्रति शेयर पर बेचने के लिए कहा गया है।
Reliance: पीरामल समूह की रियल एस्टेट इकाई पिरामल रियल्टी ने अपने आवासीय विकास में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए जियो-बीपी (आरआईएल और बीपी के बीच जेवी) के साथ साझेदारी की है। साझेदारी मुंबई में पिरामल की आवासीय परियोजनाओं में विश्व स्तरीय ईवी चार्जिंग समाधान प्रदान करने के लिए है।
Aether Industries: कंपनी ने कहा कि उसने लगभग 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपने पनोली साइट पर नए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Canara Bank: केनरा बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ कमर्शियल इंडो बैंक (CIBL) में अपनी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 121.3 करोड़ रुपये में पूरी की।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत मिल रहे है। एशिया की नरम शुरूआत हुई है। जापान में 122 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी में फिर बैंकों की पिटाई हुई लेकिन दिग्गज IT शेयरों में खरीदारी के दम पर नैस्डैक 1% से ज्यादा चढ़ा।
अमेरिकी बाजार कल हरे निशान में बंद हुए। कल के सेशन में US बैंक शेयर दबाव में दिखा था। S&P 500 इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से गिरकर बंद हुआ । कल नैस्डैक में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। ये इंडेक्स करीब 1.01% की बढ़त के साथ 11,787 पर बंद हुआ।
आज भारतीय आईटी शेयरों पर फोकस होगा। वहीं बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई है जबकि स्विस नेशनल बैंक ने दरों में 0.50% की बढ़ोतरी की है। क्रेडिट सुईस संकट के बाद भी SNB ने दरें बढ़ाई है।