facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

Share Market Today: आज बाजार सुस्त, 73 हजार के पास Sensex, Nifty 23000 के स्तर पर

मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 195 अंक कमजोर हुआ।

Last Updated- March 06, 2024 | 9:45 AM IST
Stock market today

Share Market Today, 6 March: बाजार की कमजोर शुरुआत

6 मार्च को बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। 86.83 अंक यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 73600 के आसपास और निफ्टी 18.45 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 22330 के करीब कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार में सुस्ती

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 90 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 73,587 पर और निफ्टी 28 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 22,327 पर दिख रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखी जा रही है। गिफ्टी निफ्टी भी फिसलकर 22400 पर आ गया है।

कल कैसा था बाजार

ग्लोबल मार्केट में नरमी और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 195 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 49 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.17 फीसदी और 0.63 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: BSE खरीद सकता है S&P Dow Jones की हिस्सेदारी

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 195.16 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,412.25 और 73,915.54 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 49.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,269.15 और 22,416.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

 

First Published - March 6, 2024 | 7:40 AM IST

संबंधित पोस्ट