Share Market Today, 6 March: बाजार की कमजोर शुरुआत
6 मार्च को बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। 86.83 अंक यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 73600 के आसपास और निफ्टी 18.45 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 22330 के करीब कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार में सुस्ती
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 90 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 73,587 पर और निफ्टी 28 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 22,327 पर दिख रहा है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखी जा रही है। गिफ्टी निफ्टी भी फिसलकर 22400 पर आ गया है।
ग्लोबल मार्केट में नरमी और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 195 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 49 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.17 फीसदी और 0.63 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 195.16 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,412.25 और 73,915.54 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 49.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,269.15 और 22,416.90 के रेंज में कारोबार हुआ।