facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Closing Bell: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 195 अंक टूटा, IT शेयरों पर दबाव

Stock Market: व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.17 फीसदी और 0.63 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।

Last Updated- March 05, 2024 | 5:00 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market: ग्लोबल मार्केट में नरमी और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 195 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 49 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.17 फीसदी और 0.63 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 195.16 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,412.25 और 73,915.54 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 49.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,269.15 और 22,416.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Tata Sons के IPO को 96 अरब डॉलर तक का मिल सकता है मूल्यांकन: Spark

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस चार-चार फीसदी नुकसान में नुकसान रहीं। इसके अलावा, नेस्ले, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी गिरावट रही।

Top Gainers

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा और एनटीपीसी शामिल हैं। टाटा मोटर्स का शेयर 3.52 प्रतिशत मजबूत हुआ। कारोबार के दौरान यह 52 सप्ताह के उच्चस्तर तक चला गया था। कंपनी की अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहन कारोबार को दो अलग सूचीबद्ध कंपनियों में करने की घोषणा के बाद शेयर में तेजी आई।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में सोमवार को गिरावट रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.63 डॉलर प्रति बैरल रहा।

FIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 564.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को रिकॉर्ड 73,872.29 अंक पर और निफ्टी 22,405.60 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 66.14 अंक यानी 0.09 फीसदी चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 73,872.29 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान, यह एक समय 183.98 अंक तक उछल गया था। निफ्टी भी 27.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 22,405.60 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - March 5, 2024 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट