facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

सेंसेक्स 55,000 पर पहुंचेगा

Last Updated- December 12, 2022 | 8:51 AM IST

बजट प्रस्तावों से उत्साहित सेंसेक्स दो कारोबारी सत्रों में 3,500 अंक से ज्यादा चढ़कर मंगलवार को दिन के कारोबार में 50,000 के निशान पर फिर से पहुंच गया। विभिन्न ब्रोकरों के विश्लेषक भारतीय बाजारों पर उत्साहित बने हुए हैं। मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों ने इस साल दिसंबर तक सेंसेक्स 55,000 पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है, जो मौजूदा स्तर से 10 फीसदी की तेजी है।
मॉर्गन स्टैनली के अनुसार वित्तीय समेकन, अच्छी गुणवत्ता के खर्च और उचित राजकोषीय अनुमान, तथा निजीकरण पर जोर, परिसंपत्ति बिक्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश के लिए दीर्घावधि फंडिंग 2021-22 बजट के तीन प्रमुख थीम हैं।  
विदेशी शोध एवं ब्रोकरेज के विश्लेषकों ने बजट के बाद अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है, ‘हमारा मानना है कि वित्तीय नीति का संपूर्ण दृष्टिकोण आर्थिक समीक्षा के संदेश के अनुरूप है, जिससे सक्रिय राजकोषीय नीति और ऋण निरंतरता पैदा करने के लिए वृद्घि पर ध्यान को बढ़ावा मिला है।’
बजट में पेश प्रस्तावों ने विश्लेषकों को सकारात्मक तौर पर आश्चर्यचकित किया है। मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों द्वारा कई अन्य प्रस्तावों की भी सराहना की गई है। कुछ चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी) और एक सामान्य बीमा कंपनी के विनिवेश, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ, बीमा क्षेत्र में एफडीआई के लिए ऊंची सीमा, वित्तीय क्षेत्र के लिए उपाय, और अब पूंजीगत बाजारों में निवेश के लिए नए करों की विश्लेषकों द्वारा सराहना की गई है।
ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषकों ने लिखा है, ‘यदि इन उपायों पर सही तरीके से अमल होता है तो यह कहा जा सका है कि  इस बजट ने जीडीपी वृद्घि में कॉरपोरेट लाभ की भागदारी बढ़ाने की संभावना प्रदान की है। इससे उस सरकारी नीति में बदलाव को बढ़ावा मिला है जब सितंबर 2019 में कॉरपोरेट कर दर में कटौती की गई थी। यह नए निजी निवेश चक्र, घरेलू इक्विटी प्रवाह में सुधार और आय वृद्घि के लिए अच्छा संकेत है। हमारा मानना है कि भारतीय शेयर उभरते बाजारों (ईएम) के हाथों खोए अपने आधार को पुन: हासिल करने में सक्षम होंगे। हम घरेलू चक्रीयता वाले क्षेत्रों, दर संवेदी और मिड-कैप को लगातार पसंद कर रहे हैं।’
कोटक सिक्योरिटीज ने निफ्टी-50 के लिए दिसंबर 2021 तक का लक्ष्य 13,500 से बढ़ाकर 15,000 कर दिया है और सेंसेक्स के लिए लक्ष्य 46,000 से बढ़ाकर 51,000 कर दिया है। कोटक सिक्योरिटीज में कार्यकारी उपाध्यक्ष (फंडामेंटल रिसर्च-पीसीजी के प्रमुख) रुस्मिक ओजा ने कहा, ‘चालू वर्ष 2021 के अंत तक निफ्टी-50 ईपीएस के लिए हमारा संशोधित अनुमान 770 रुपये है। 19.5 गुना के थोड़े ऊंचे मल्टीपल ने हमें वर्ष 2021 के अंत तक निफ्टी-50 के लिए 15,000 का लक्ष्य दिया है।’
यूबीएस ने कहा है, ‘सकारात्मक रुझान के साथ निफ्टी के लिए हमारा दिसंबर 2021 का लक्ष्य 14,500 है।’ हालांकि इस लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं किया गया।

First Published - February 2, 2021 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट