facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स

Last Updated- December 12, 2022 | 4:03 AM IST

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी और टीकाकरण के प्रयास में तेजी के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क सेंसेक्स ने आज छलांग लगाकर अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया। सेंसेक्स 383 अंक चढ़कर 52,232 अंक पर बंद हुआ, जो 15 फरवरी के उसके रिकॉर्ड स्तर से भी अधिक है। निफ्टी भी 114 अंक बढ़कर 15,690 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के महज 1.34 लाख नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर लगातार दसवें दिन 10 फीसदी से नीचे रही। लगातार सात दिन से संक्रमण के नए मामले 2 लाख से कम ही हैं। 
इस बीच सरकार ने हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई के साथ कोविड टीके की 30 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए करार किया है। कंपनी अभी इस टीके का क्लीनिकल परीक्षण कर रही है। देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ ही स्पूतनिक वी टीका भी उपलब्ध हो गया है। केंद्र सरकार टीके के लिए फाइजर और मॉडर्ना से भी बात कर रही है। विश्लेषकों का कहना है कि संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही कंपनियों के बेहतर नतीजे आने और बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सकारात्मक वृद्घि दिखने से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। 
मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी सौरभ मुखर्जी ने कहा, ‘संक्रमण के मामले घटने से हौसला बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनियों के नतीजे भी अच्छे रहे हैं और बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था में वृद्घि दर्ज की गई। लोगों को इस कठिन समय से उबारने के लिए टीकाकरण जरूरी है। हर कोई जानता है कि मई चुनौतियों भरा रहा मगर अब अर्थव्यवस्था में सुधार पर ध्यान देने की जरूरत है।’ 
निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार की बैठक में कोरोना की दूसरी लहर से देश को उबारने के लिए पर्याप्त तरलता उपलब्ध कराने का अपना संकल्प जारी रखेगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग में उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्र ने कहा, ‘सबकी नजरें शुक्रवार को होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों पर है। उम्मीद है कि रिजर्व बैंक दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। लेकिन वृद्घि और मुद्रास्फीति पर आरबीआई के बयान पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। उस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।’
सूचकांक ऐसे समय में नई ऊंचाई पर पहुंचा है जब कोरोना की दूसरी लहर और पाबंदियों की वजह से देश में विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट आई है। आईएचएस मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) मई में 50.8 पर रहा जो पिछले 10 महीने का सबसे निचला स्तर है। मई में सेवा क्षेत्र का पीएमआई भी 46.4 पर रहा, जो अप्रैल में 54 पर था। 
आज वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया और अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद में प्रमुख बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद हुए। बीएसई पर 2,141 शेयर लाभ में और 1,039 नुकसान पर बंद हुए। करीब 400 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर छू आए और 502 ऊपरी सर्किट पर बंद हुए। बीएसई पर सभी सेक्टर सूचकांक बढ़त पर बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में सबसे ज्यादा 4.4 फीसदी और रियल्टी में 3.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

First Published - June 3, 2021 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट