सेंसेक्स में 258 अंकों की बढ़त के साथ 9161 अंकों पर खुला। अमरीकी शेयर बाजारों में आई तेजी का साफ असर सेंसेक्स पर भी दिखा।
थोड़ी ही देर बाद तेजी के साथ सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9183 पर पहुंच गया और इसके बाद भी तेजी का रुख बरकरार था।
ऊर्जा, रियालिटी और बैंकेक्स के सूचकांकों में आई कमजोरी के चलते सेंसेक्स लाल निशाने पर पहुंच गया। जिस कारण 534 अंकों की कमजोरी लेकर सेंसेक्स कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8649 अंकों पर पहुंच गया।
आखिरकार अंतिम क्षणों में 254 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 8649 अंकों पर बंद हुआ।