विदेशी बाजारों से मिल रहे नकारात्मक रुझानों के बीच सेंसेक्स कल की बंदी से 294 अंक नीचे खुला। बढ़ती महंगाई की वजह से सूचकांक में सुधार की बची हुई आशा भी समाप्त हो गई।
लगातार बढ़ती महंगाई ने आज 11.42 फीसदी केस्तर को छू लिया। कच्चे तेल की कीमतें भी 142 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के अंत में 620 अंकों की गिरावट के साथ 13,802 अंकों पर बंद हुआ। यह कल की बंदी से 4.3 फीसदी नीचे है। इसतरह लगातार छठे सप्ताह भी सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स में 16 मई से लगातार गिरावट चालू हुई है और तबसे सेंसेक्स में 3,633 अंकों की गिरावट आई चुकी है जो उससमय के स्तर से 20.8 फीसदी कम है। शेयर बाजार में आज कुल 2,706 स्टॉक का कारोबार हुआ। जिसमें 2,050 स्टॉक में गिरावट देखी गई जबकि 54 स्टॉक की हालत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। मंदी की मार से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बच नहीं सका और यह 179 अंक गिरकर 4,137 अंकों पर बंद हुआ।
एचडीएफसी और टाटा मोटर्स दोनों कंपनियों के शेयरों के मूल्यों में आठ फीसदी की गिरावट आई और वे क्रमश: 2,028 रु और 445 रु पर बंद हुए। विप्रो,रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और महिंद्रा और महिंद्रा के शेयरों के मूल्यों में 7.7 फीसदी की गिरावट आई और इन कंपनियों के शेयर क्रमश: 437 रुपये,876 रु और 503 रु पर बंद हुए। अंबुजा सीमेंट और जयप्रकाश एसोसिएट के शेयर सात फीसदी गिरे और वे क्रमश: 80 रु और 142 रु के स्तर पर आ गए। आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में 6.4 फीसदी जबकि डीएलएफ का शेयर 5.7 फीसदी गिरा।
ग्रैसिम,रिलायंस कम्युनिकेशन और सत्यम कम्प्यूटर केशेयर के मूल्यों में चार फीसदी की गिरावट आई। दिनभर केकारोबार के वॉल्यूम चार्ट में 540.30 करोड़ के टर्नओवर के साथ रिलायंस अव्वल रहा जबकि एसीसी (374 करोड़),रिलायंस कैपिटल (308.50 करोड़), रिलायंस पेट्रोलियम (285 करोड़) और टाटा स्टील (258.40 करोड़) का स्थान इनके बाद रहा। बाफना फार्मा के2.29 करोड शेयरों का कारोबार दिन भर के दौरान हुआ जबकि रिलायंस पेट्रोलियम (1.64 करोड़),चंबल फर्टिलाइजर्स (1.17 करोड़), निराक सीमेंट (1.10 करोड़) और रिलायंस नेचुरल रिर्सोसेज(1.08) करोड क़ा स्थान इसके बाद रहा।