बंबई शेयर बाजार(बीएसई) का सेंसेक्स आज कारोबार प्रारंभ होने के समय 18 अंक ऊपर जाकर 13,480 अंकों के स्तर पर पहुंचा। इसके बाद उसने 13,613 के अपने सर्वोच्च स्तर को छुआ।
इस स्तर से जो गिरावट का रुख बना, वह अंत तक जारी रहा। दिन के कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स सोमवार को कारोबार समाप्त हाने के स्तर से 558 अंक नीचे था। इसके लिए जिम्मेदार भारी बिकवाली रही जो अंत तक जस की तस बनी रही। कारोबारी दिवस में कुल 2,724 शेयरों का कारोबार हुआ।
इसमें 2,268 नीचे आए, जबकि 409 शेयर ही चढ़े। इसी तरह नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 144 अंक गिरकर 4,000 के स्तर के नीचे 3897 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशन्स दोनों 10.5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमश: 688 रुपये और 392 रुपये पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 9 फीसदी गिरकर 430 रुपये पर बंद हुए। इसके बाद मारुति और एसबीआई के शेयर 8-8 फीसदी नीचे क्रमश: 560 रुपये और 1007 रुपये पर पहुंच गए।
डीएलएफ की हालत और पतली हुई और उसका शेयर आज कारोबार की समाप्ति पर 7 फीसदी नीचे 361 रुपये पर था। एचडीएफसी और आईसीआईसी-आई बैंक दोनों के शेयरों में एक समान 6.5 फीसदी की गिरावट आई और यह क्रमश: 1,800 रुपये और 580 रुपये पर बंद हुए। अन्य टपकने वाले शेयरों में जयप्रकाश ऐसोसिएट्स छह फीसदी नीचे 131 रुपये पर और हिंडाल्को 5.6 फीसदी नीचे 132 रुपये पर बंद हुआ। ग्रेसिम और विप्रो भी आज 5-5 फीसदी दुबले होकर 1,701 रुपये और 413 रुपये पर पहुंच गए।
एनटीपीसी ही एक मात्र कंपनी रही जिसका शेयर चढा। इस सरकारी कंपनी के शेयर 1 फीसदी चढ़कर 153 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस काउंटर वेल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसका टर्नओवर आज 421.50 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद रिलायंस केपिटल (337.70 करोड़ रुपये), रिलायंस पेट्रोलियम (239.25 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (137.75 करोड़ रुपये) और रिलायंस कम्युनिकेशन (115.40 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 144 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को अगस्त के लिए कच्चे तेल की डिलिवरी के लिए कीमतें 2.95 डॉलर या 2.1 फीसदी बढ़कर 142.95 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।