facebookmetapixel
NATO का गठन क्यों हुआ था और ट्रंप का ग्रीनलैंड पर जोर देना कैसे इस गठबंधन की परीक्षा ले रहा है?Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?स्मार्टफोन सिक्योरिटी पर सख्ती: सोर्स कोड शेयरिंग से कंपनियों में बेचैनी, Apple-Samsung ने जताई आपत्तिPre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwC

सेंसेक्स में मामूली गिरावट का रुख जारी

Last Updated- December 08, 2022 | 5:49 AM IST

सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत 138 अंकों की कमजोरी के साथ 8889 अंकों पर हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें सुधार आया और बीएसई सूचकांक 9078 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
11 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स में गिरावट रुख रहा और सूचकांक 20 अंकों की गिरावट के साथ 9007 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 497 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स और जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 136 रुपये व 55 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा स्टील और ग्रासिम के शेयरों में 2.5 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 151 रुपये व 893 रुपये पर पहुंच गये। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 195 रुपये पर और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 738 रुपये पर आ गये।
वहीं टीसीएस के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल रहा और इसका शेयर भाव 549 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसीसी और इंफोसिस 2 फीसदी ऊपर चढ़कर क्रमशः 412 रुपये व 1211 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और स्टरलाइट करीबन 2 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 275 रुपये व 235 रुपये पर पहुंच गये। टाटा पॉवर और सत्यम के शेयरों में लगभग 1.5 फीसदी की उछाल रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 665 रुपये व 240 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स के कारोबार के इस दौरान गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 1385 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 813 गिरे, 541 बढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 28, 2008 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट