facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

सेंसेक्स में मामूली गिरावट का रुख जारी

Last Updated- December 08, 2022 | 5:49 AM IST

सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत 138 अंकों की कमजोरी के साथ 8889 अंकों पर हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें सुधार आया और बीएसई सूचकांक 9078 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
11 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स में गिरावट रुख रहा और सूचकांक 20 अंकों की गिरावट के साथ 9007 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 497 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स और जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 136 रुपये व 55 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा स्टील और ग्रासिम के शेयरों में 2.5 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 151 रुपये व 893 रुपये पर पहुंच गये। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 195 रुपये पर और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 738 रुपये पर आ गये।
वहीं टीसीएस के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल रहा और इसका शेयर भाव 549 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसीसी और इंफोसिस 2 फीसदी ऊपर चढ़कर क्रमशः 412 रुपये व 1211 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और स्टरलाइट करीबन 2 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 275 रुपये व 235 रुपये पर पहुंच गये। टाटा पॉवर और सत्यम के शेयरों में लगभग 1.5 फीसदी की उछाल रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 665 रुपये व 240 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स के कारोबार के इस दौरान गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 1385 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 813 गिरे, 541 बढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 28, 2008 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट