वैश्विक शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स आज 79 अंकों की तेजी के साथ 9126 के स्तर पर खुला। इसके बाद स्थिर लिवाली, खासकर ऊर्जा और धातू सूचकांकों में लिवाली के चलते सेंसेक्स ने आज दिन भर के कारोबार में खासी बढ़त बनाये रखी।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में सूचकांक आज 9340 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचा, और अंततः सेंसेक्स 277 अंकों (3%) की बढ़त के साथ 9324 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि, बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 0.5 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3027 के स्तर पर बंद हुआ, और स्मॉल-कैप सूचकांक भी मामूली बढ़त के साथ 3413 के स्तर पर बंद हुआ।
तेल एवं गैस सूचकांक 5 फीसदी चढ़कर 5934 के स्तर पर बंद हुआ, और ऊर्जा सूचकांक 4.3 फीसदी की तेजी के साथ 1767 के स्तर पर बंद हुआ। धातू सूचकांक साढ़े तीन फीसदी की बढ़त के साथ 4995 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी सूचकांक 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1724 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
एनटीपीसी 7.7 फीसदी की तेजी के साथ 180 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर करीबन 5 फीसदी की मजबूती के साथ 773 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 7.3 फीसदी की बढ़त के साथ 541 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस साढ़े छह फीसदी चढ़कर 1218 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस 4.8 फीसदी चढ़कर 183 रुपये पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 633 रुपये पर बंद हुआ। ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को के शेयर 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 648 रुपये, 424 रुपये व 50 रुपये पर बंद हुए।
बीएचईएल और टाटा स्टील के शेयर 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 1398 रुपये व 204 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
डीएलएफ साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 195 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस और ग्रासिम के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 503 रुपये व 1280 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में 266.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सत्यम (152.85 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (120.85 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (115.45 करोड़ रुपये) और एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (103.75 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
सत्यम के करीबन 6.15 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा यूनिटेक (2.60 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.65 करोड़), बैंक ऑफ बड़ौदा (1.24 करोड़) और सुजलॉन एनर्जी (69.30 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन किया गया।
