facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

P-notes पर शिकंजा कसेगा सेबी, डेरिवेटिव बाजार में प्रतिबंध की तैयारी

पी-नोट्स जारी करने के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए अलग से पंजीकरण अनिवार्य करने का भी प्रस्ताव र​खा गया है।

Last Updated- August 07, 2024 | 10:15 PM IST
P-notes पर शिकंजा कसेगा सेबी, डेरिवेटिव बाजार में प्रतिबंध की तैयारी SEBI will tighten the noose on P-notes, preparations for ban in derivatives market

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) डेरिवेटिव बाजार का इस्तेमाल करने से प्रतिबं​ध लगाकर पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) या ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट (ओडीआई) के संबंध में नियम सख्त बनाने की योजना बना रहा है। मौजूदा समय में पी-नोट्स सिर्फ हेजिंग के मकसद से ही डेरिवेटिव बाजार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा, बाजार नियामक ने पी-नोट्स के लिए लाभार्थी मालिकों (बीओ) से जुड़ी जानकारी देना अनिवार्य करने का प्रस्ताव भी रखा है, जो मौजूदा समय में केवल एफपीआई को ही देनी होती है। पी-नोट्स जारी करने के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए अलग से पंजीकरण अनिवार्य करने का भी प्रस्ताव र​खा गया है।

यह कदम नियामक आर्बिट्रेज को रोकने के लिए है जो पी-नोट्स और अलग-अलग पोर्टफोलियो मार्ग अपनाने वालों और विनियामक एफपीआई मार्ग के बीच मौजूद है। साथ ही, ओडी द्वारा डेरिवेटिव के उपयोग के दौरान लेवरेज के कई स्तरों के बारे में चिंताओं को दूर करना है, भले ही वह केवल हेजिंग उद्देश्यों के लिए हो।

पी-नोट्स एक प्रकार के ओडीआई वित्तीय विकल्प हैं जिनका उपयोग हेज फंडों द्वारा भारतीय प्रतिभूतियों में निवेश करने के लिए किया जाता है। हालांकि, ओडीआई जारी करने के लिए एक अलग खाते का उपयोग करने के लिए कोई समान व्यवस्था नहीं है।

मंगलवार को जारी परामर्श पत्र में बाजार नियामक ने ओडीआई जारीकर्ताओं के लिए मौजूदा छूट समाप्त करने का भी प्रस्ताव रखा है। सूत्रों ने बताया कि अगर डेरिवेटिव पर प्रतिबंध लागू होता है तो इससे 3,000 करोड़ रुपये के शेष निवेश पर असर पड़ सकता है।

First Published - August 7, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट