भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) एक दर्जन से अधिक नियमों को सरल बनाने पर विचार कर रहा है। SEBI ने इस संबंध में सुझाव आमंत्रित किए हैं। बाजार नियामक नियमों को सरल बनाने के साथ ही इन्हें सुगम और इनके अनुपालन पर आने वाले खर्च को भी कम करना चाहता है।
इनमें कुछ नियमन म्युचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजर, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और निवेश सलाहकारों से संबंधित हैं। SEBI ने कहा कि बजट में दिए गए प्रस्तावों के अनुरूप उसने विभिन्न नियमों को सरल बनाने की अनुशंसा के लिए एक कार्यशील समूह का गठन किया है।
इस समय SEBI की स्थायी सलाहकार समिति के तहत 16 कार्यशील समूह अनुपालन से जुड़ी आवश्यकताओं की समीक्षा कर रहे हैं। नियामक ने 6 नवंबर तक सुझाव मांगे हैं।