facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

एमएससीआई, एफटीएसई से रूस की निकासी का तुरंत फायदा नहीं

Last Updated- December 11, 2022 | 8:56 PM IST

वैश्विक सूचकांक प्रदाताओं एमएससीआई व एफटीएसई ने अपने-अपने सूचकांकों से रूस को बाहर निकाल दिया है। ऐसे कदम से मोटे तौर पर भारत समेत अन्य देशों की ओर रूस से निवेश होता। लेकिन मौजूदा कदम से अन्य बाजारों को कोई निवेश हासिल नहीं होगा क्योंंकि फंड मैनेजर रूस की परिसंपत्तियां तत्काल बेचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि पूंजी की चाल पर पाबंदी लगी हुई है।
भारत व अन्य उभरते बाजारों को पैसिव फंडों से ज्यादा हासिल होगा, जो एमएससीआई ईएम जैसे सूचकांकों को ट्रैक करते हैं।
आईआईएफएल को उम्मीद है कि रूस की निकासी से एमएससीआई ईएम इंडेक्स में भारत का भारांक 30 आधार अंक बढ़ेगा। एडलवाइस को भारांक में करीब 15-20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की आशा है।
एमएससीआई ने कहा है कि वह ईएम से रूस को एकल बाजार के तौर पर दोबारा वर्गीकृत करेगा, जो 9 मार्च से प्रभावी होगा। यह बाजार के प्रतिभागियोंं की प्रतिक्रिया के बाद देखने को मिल रहा है क्योंंकि रूस के बाजार तक पहुंच मुश्किल हो रही है, जिसकी वजह प्रतिभूतियों की बिक्री पर रोक, रूस का बाजार बंद होना और रूबल मेंं काफी उतारचढ़ाव है।
इस बीच, एफटीएसई ने भी अपने सभी एफटीएसई रसेल इक्विटी सूचकांकों से रूस को अलग करने की घोषणा की है। ऐसी ही घोषणा एसऐंडपी डाउ जोन्स से भी हो सकती है।
स्मार्टकर्मा के प्रकाशक ब्रायन फ्रिएट्स ने कहा, एमएससीआई व एफटीएसई से रूस को निकाले जाने के कारण अगले कुछ दिनों में किसी बाजार को शून्य निवेश हासिल होगा। चूंकि ऐक्टिव व पैसिव फंड कोई रूसी शेयर नहीं बेच सकता और न ही वह रूबल को अमेरिकी डॉलर में बदल सकता है, ऐसे में किसी अन्य देश के शेयर खरीदने के लिए उनके पास नकदी नहीं होगी।

First Published - March 3, 2022 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट