facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

₹2 डिविडेंड + 1:1 बोनस शेयर! तगड़े Q4 नतीजों के बाद फोकस में ये Healthcare Stock

Vimta Labs ने बायोलॉजिक्स कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और डेवलपमेंट सेवाओं में उतरने का ऐलान किया है।

Last Updated- April 29, 2025 | 8:33 PM IST
Dividend Stock

विम्टा लैब्स के मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे काफी मजबूत रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 31.2% बढ़कर ₹18.32 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.96 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 31.4% बढ़कर ₹96.08 करोड़ रही। Q4 में कंपनी का EBITDA 31.9% बढ़कर ₹34.68 करोड़ रहा, जबकि पिछली बार यह ₹26.30 करोड़ था। EBITDA मार्जिन मामूली बढ़कर 36.1% हो गया, जो पिछले साल 36% था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 36.8% बढ़कर ₹66.75 करोड़ हो गया, जबकि कुल आमदनी 19.1% बढ़कर ₹348.22 करोड़ रही।

ALSO READ: Bajaj Finance Q4 Results: कंपनी ने कमाया ₹3,940 करोड़ का मुनाफा, 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का भी ऐलान

डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही, 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की सिफारिश भी की गई है, जो AGM में शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के बाद लागू होगा। 31 मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल ₹8.5 करोड़ का कर्ज है, जबकि कैश और बैंक बैलेंस ₹32.9 करोड़ है। बोर्ड ने कंपनी की उधारी सीमा को ₹300 करोड़ तक बढ़ाने की मंज़ूरी दे दी है, जिसे AGM में अंतिम मंज़ूरी मिलनी बाकी है।

विम्टा लैब्स ने बायोलॉजिक्स कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और डेवलपमेंट सेवाओं में उतरने का ऐलान किया है। यह कदम बायोफार्मा इंडस्ट्री की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। कंपनी क्लोन डेवलपमेंट से लेकर ड्रग प्रोडक्ट तक की सेवाएं देगी। FY26 की तीसरी तिमाही तक लैब तैयार हो जाएगी और FY27 से इस सेगमेंट में आमदनी शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर, हरीता वासिरेड्डी ने कहा, “इस साल कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं, खासकर फार्मा सेवाओं की वजह से। अब हम बायोलॉजिक्स R&D में कदम रख रहे हैं, जो भविष्य के हेल्थकेयर ट्रेंड से मेल खाता है और हमारी वैज्ञानिक क्षमताओं को और मजबूत बनाएगा।”

विम्टा लैब्स क्या करती है?

विम्टा लैब्स एक अग्रणी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और टेस्टिंग कंपनी है, जो खाद्य, कृषि, बायो/फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस, केमिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को वैज्ञानिक, तकनीकी और रेगुलेटरी सेवाएं देती है। कंपनी पर्यावरण संबंधी टेस्टिंग भी करती है।

आज विम्टा लैब्स का स्टॉक 1.60% की बढ़ोतरी के साथ 1037.40 पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने एक साल में 91%, दो साल में 170%, तीन साल में 199% और पांच साल में 1173% का रिटर्न दिया है।

First Published - April 29, 2025 | 8:33 PM IST

संबंधित पोस्ट