facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

13 महीने में दोगुना से भी ज्यादा उछला! रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का ये शेयर बना रॉकेट

कमजोर बाजार के बीच रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी, 13 महीने में निवेशकों को मिला 121% रिटर्न।

Last Updated- June 15, 2025 | 8:28 AM IST
Share Market

नज़ारा टेक्नोलॉजीज का शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार में 7.5% चढ़कर ₹1,340 तक पहुंच गया, जो कि पिछले तीन सालों में सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले 23 मई 2025 को शेयर ने ₹1,325 का स्तर छुआ था। यह तेजी ऐसे समय में आई जब बाकी बाजार कमजोर रहा। शेयर फिलहाल मई 2022 के बाद अपने सबसे ऊंचे भाव पर ट्रेड कर रहा है। 2025 में अब तक नज़ारा का शेयर 32% चढ़ चुका है, जबकि इसी अवधि में BSE सेंसेक्स केवल 3% बढ़ा है। पिछले 13 महीनों में नज़ारा के शेयर ने 121% की उछाल दिखाई है, 13 मई 2024 को यह ₹607.30 पर था।

शेयरों में भारी ट्रेडिंग, ₹1,321 पर क्लोजिंग

शुक्रवार को नज़ारा का शेयर 6% की बढ़त के साथ ₹1,321 पर बंद हुआ। वहीं, BSE सेंसेक्स में 0.70% की गिरावट आई। NSE और BSE पर कुल 60.2 लाख से ज़्यादा शेयरों का सौदा हुआ, जो कंपनी के कुल शेयर्स का करीब 6.87% है। नज़ारा टेक्नोलॉजीज की ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने 2 जून से 6 जून 2025 के बीच 17.4 लाख शेयर बेचे। इससे उनकी हिस्सेदारी 7.05% से घटकर 5.07% रह गई। इसके बाद 9 और 10 जून को उन्होंने और 12.4 लाख शेयर बेचे, जिससे स्व. राकेश झुनझुनवाला की एस्टेट की हिस्सेदारी घटकर 3.66% (32.1 लाख शेयर) रह गई। मार्च 2025 तिमाही की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशक मधुसूदन मुरलीधर केला के पास भी नज़ारा टेक में 1.25% की हिस्सेदारी है।

जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में नज़ारा का रेवेन्यू 95% बढ़कर ₹520.2 करोड़ पहुंचा, जबकि EBITDA 74% की तेजी के साथ ₹51 करोड़ रहा। कंपनी ने कहा कि यह बढ़त मुख्य रूप से Fusebox और Animal Jam जैसे गेम्स से आई। साथ ही Kiddopia में बेहतर प्रॉफिट मार्जिन और AI व एनालिटिक्स सेंटर ने भी फायदा पहुँचाया। कंपनी ने बताया कि आने वाला वित्त वर्ष 2026 कंपनी के लिए अहम होगा, क्योंकि हाई-मार्जिन वाले गेमिंग वर्टिकल्स की हिस्सेदारी बढ़ने वाली है।

यूके की कंपनी कर्व गेम्स का अधिग्रहण

नज़ारा टेक ने यूके की गेमिंग कंपनी Curve Digital Entertainment Ltd को ₹247 करोड़ में खरीद लिया है। यह कंपनी PC और कंसोल गेम्स के लिए जानी जाती है और अमेरिका, यूरोप और एशिया जैसे बाजारों में इसकी मजबूत मौजूदगी है। कंपनी का मानना है कि इस डील से वो $100 अरब डॉलर की ग्लोबल गेमिंग इंडस्ट्री में अपना दबदबा बना सकेगी। नज़ारा UK ने 11 जून 2025 को इस डील को पूरी तरह से कम्प्लीट कर लिया।

कंपनी के बारे में

नज़ारा टेक्नोलॉजीज भारत की इकलौती लिस्टेड गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स कंपनी है। इसके पास NODWIN Gaming, Sportskeeda और Pro Football Network जैसे बड़े ब्रांड्स हैं। कंपनी की मौजूदगी भारत, अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में है।

First Published - June 15, 2025 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट