facebookmetapixel
Union Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटीखाद में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग, देश में उर्वरकों की कुल खपत का 73 प्रतिशत घरेलू उत्पादन सेबीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव, कमीशन ढांचे पर नियामक और सरकार के बीच चल रही बातचीतMotherson का मुंबई में बड़ा दांव: BKC में 100 करोड़ रुपये का प्रीमियम ऑफिस स्पेस खरीदासुमधुर ग्रुप का बेंगलूरु में बड़ा दांव: 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 6 लग्जरी परियोजनाएं लॉन्च करेगी कंपनीदिसंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 6% घटा, SIP ने बनाया नया रिकॉर्डNCR से बाहर उछाल का असर: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट परियोजना पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परयशोभूमि में बनेगा ITC होटल्स का भव्य 5-स्टार होटल, दिल्ली को मिलेगा नया अंतरराष्ट्रीय ठिकानावोडाफोन आइडिया को AGR बकाये में 10 साल की बड़ी राहत, 5G विस्तार का रास्ता साफ

रिजर्व बैंक ने रुपये को 80 के पार जाने से रोका

Last Updated- December 11, 2022 | 5:31 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को  80 के आसपास आ गया था, लेकिन यह सुधरने में कामयाब रहा। इसका कारण कंपनियों का प्रवाह और भारतीय रिजर्व का संभावित हस्तक्षेप रहा। डीलरों ने यह जानकारी दी।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार हफ्ते में 8 अरब डॉलर घटकर 15  महीने के निचले स्तर पर आ गया क्योंकि केंद्रीय बैंक ने अपना हस्तक्षेप बढ़ाया, जिससे रुपये में गिरावट की रफ्तार धीमी हुई। विदेशी मुद्रा भंडार पिछले साल सितंबर के सर्वोच्च स्तर से  62 अरब डॉलर नीचे आया है।
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.88 पर टिका और इस तरह से पिछले दिन के बंद स्तर से कोई बदलाव नहीं हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 79.96 के निचले स्तर पर आ गई थी, जो कारोबारी सत्र के दौरान हुई गिरावट का अब तक का निचला स्तर है।
एक सरकारी बैंक के करेंसी डीलर ने कहा, रुपये को आज सहारा मिला क्योंकि डॉलर की खासी बिकवाली हुई। आरबीआई ने  भी 79.90 प्रति डॉलर पर हस्तक्षेप किया और इसी वजह से हमने डॉलर  के मुकाबले रुपये को 80 के स्तर पर जाते नहीं देखा।
शुक्रवार को छोड़ दें तो रुपया हफ्ते के हर कारोबारी सत्र मे नया निचला स्तर बनाता रहा क्योंकि फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज में 100 आधार अंकों की बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की मजबूती का डर था, जिसने उभरते बाजारों की मुद्राओं के लिए स्वाभाविक इच्छा को खत्म कर दिया।
चूंकि फेडरल रिजर्व जुलाई के आखिर में  होने  वाली बैठक में ब्याज दर 100 आधार अंक बढ़ा सकता है, ऐसे में ट्रेडर अगले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये  को कमजोर होकर 80 पर जाता देख रहे हैं।
पिछले पांच कारोबारी सत्र में देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 0.8 फीसदी कमजोर हुई और साल 2022 का कुल नुकसान 6.9  फीसदी पर पहुंचा दिया।
डीलरों ने कहा, पूरे हफ्ते 20 साल के उच्चस्तर पर रहने वाले डॉलर इंडेक्स में थोड़ा  सुधार हुआ, जिससे शुक्रवार को रुपये  को राहत मिली। करीब 3.30 बजे  डॉलर इंडेक्स 108.44 पर था।

First Published - July 16, 2022 | 12:15 AM IST

संबंधित पोस्ट